यूपी के कौशांबी जिले के एक बारात में खाने पीने को लेकर घरातियों और बारातियों मे जमकर विवाद हो गया. दोनों लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ, इसी बात से नाराज दूल्हे का पारा गरम हो गया. बिना देरी किए दूल्हा बारातियों संग वापस घर लौट गया.
बारात लौटते ही घर वालों के होश उड़ गए और कौशांबी थाना पहुंच कर मामले की पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने दूल्हा के घर जाकर कर समझा बुझाकर कर वापस ले आये और थाना के ही करीब मंदिर में शादी संपन्न करा कर विदाई करा दी.
ज्यादा संख्या में बाराती आ गए
मामला कौशांबी थाना के गढ़वा गांव का है. जहां रविवार को गढ़वा गांव में देवनाथ की पुत्री अंतिमा की बारात चित्रकूट जनपद के शेषा मऊ गांव से धर्मेंद्र के बेटे कमलेश लेकर आया था. डीजे के साथ बाराती दुल्हन के दरवाजे पहुंचे, द्वार पूजा के बाद खाने को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया. घर वालों का आरोप था कि ज्यादा संख्या से अधिक बाराती पहुंचे. बारात में महिलाओं की संख्या अधिक थी.
दूल्हा बारातियों संग वापस घर लौट गया
जबकि दूल्हा पक्ष ने स्वागत और नाश्ता और खाना में कमी का आरोप लगाया. आरोप प्रत्यारोप इतना बढ़ा कि दूल्हा बारातियों संग वापस घर लौट गया. बारात लौटते ही दुल्हन पक्ष थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. शिकायत पर पुलिस दूल्हा के घर पहुंच कर समझा-बुझाकर वापस लाई. थाना प्रभारी उर्मिला सिंह के समझाने के बाद भी दूल्हा दुल्हन के दरवाजे जाने को राजी नहीं हुआ और कहा कि थाने में शादी करवाई जाए. बहरहाल दोनों पक्षों की सहमति से थाना के करीब मंदिर में अगले दिन सुबह शादी कराकर विदाई करा दी गई.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना के गढ़वा गांव में एक बारात आई हुई थी. खाने की क्वालिटी को लेकर घराती और बाराती में विवाद हो गया था. बारात वापस चली गई थी. लड़की पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने दोनों पक्ष को किसी तरह समझा बूझकर मंदिर में शादी कर दी गई.
(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)