दुल्हन ने शादी की सभी रस्में निभाई, पर विदाई के समय केवल 1 वजह से झटक दिया हाथ.. जानें आखिर क्या है वो वजह?

एक शादी के दौरान वधु ने रातभर शादी की सभी रस्में निभाई, लेकिन उसने देखा कि उसके दूल्हे का हाथ कांप रहा है. जिसको देखने के बाद उसने विदा होने से इंकार कर दिया. और बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में सात फेरों के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया. रात भर शादी की सभी रस्में होने के बाद शुक्रवार को जब विदाई का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हा के साथ जाने से इनकार कर दिया. 

जब दुल्हन ने अपना ये फैसला सभी के सामने रखा तो सभी हैरान हो गए. सभी के मन में सवाल उठने लगे कि सभी रस्में होने के बाद दुल्हन इस प्रकार का फैसला क्यों दे रही है. 

दूल्हे के कांपते हाथ को दुल्हन ने भांपा
दुल्हन का कहना था कि शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा के हाथ कांप रहे थे. जिसके चलते दुल्हन ने शादी को तोड़ते हुए ससुराल जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद वर पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया. जबकि दूल्हे ने सर्दी होने के कारण हाथ कांपने की बात कही. मामले को बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. कई घंटों बाद भी मामला नहीं सुलझा तो आखिर में बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा. 

कहां का है मामला
यह मामला धौलपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले गिरीश कुमार की पुत्री दीपिका की शादी राजस्थान के करौली जिले के कल्याणी गांव के रहने वाले प्रदीप पुत्र रामजीलाल के साथ तय हुई थी. दूल्हा प्रदीप गुरुवार को अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. 

रातभर चली रस्में
बारात के पहुंचने के बाद रातभर शादी की सभी रस्में निभाई गई. लेकिन रस्मों के दौरान दूल्हे का हाथ कांप रहा था और दुल्हन की मांग भरने के दौरान भी हाथ कांपने लगा. जिसके चलते दूल्हा दुल्हन की मांग नहीं भर पाया. 

दुल्हन का इंकार करना
दुल्हन ने शुक्रवार को विदाई के समय दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दुल्हन दीपिका ने बताया कि शादी रस्में और मांग भरने के दौरान दूल्हे के हाथ कांप रहे थे और दूल्हा उसकी मांग भी नहीं भर पाया था. 

क्या कहना है दूल्हे का
दूल्हे प्रदीप ने बताया है कि दुल्हन ने उस पर गलत आरोप लगाए हैं. शादी में सैकड़ो लोग आए थे. उनसे मालूम कर सकते हैं कि उसके हाथ कांप रहे थे. सर्दी के कारण ठंड लग रही थी. उसने कहा कि दुल्हन के परिजनों ने शादी से पहले उसे तीन-चार बार अच्छी तरह देखा था और उसके बाद शादी तय हुई थी. 

दूल्हे ने वधु पक्ष पर दुल्हन का साथ देने और उसकी विदाई नहीं करने की बात कही हैं. वहीं मामले में हैड कांस्टेबल गिरीश कुमार ने बताया कि पुत्री के पिता ने पुलिस थाना पर आकर लिखित तहरीर पेश की. जिसमे उसने बताया कि उसकी पुत्री की बारात करौली जिले से आई हैं और अब उसकी पुत्री अपने पति के साथ जाना नहीं चाहती हैं. मौके पर आकर पुत्री से पूछताछ की गई तो उसने दूल्हे की तबियत ख़राब होने की बात कहते हुए दूल्हा के साथ जाने से मना कर दिया. 

 

Read more!

RECOMMENDED