ब्रिटिश राजशाही लगभग 1,000 सालों से किसी न किसी रूप में शासन कर रही है. दुनिया भर में यह राजपरिवार चर्चित है. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी को आज 70 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर लंदन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. एलिजाबेथ द्वितीय अपने पिता के निधन के बाद 2 जून 1952 को ब्रिटेन की महारानी बनी थीं. उनके पास की ब्रिटेन और विदेश में दो हजार से ज्यादा आधिकारिक शाही जिम्मेदारियां हैं.
इस शाही परिवार में कुछ ऐसे अजीबों गरीब नियम भी बने हैं, जो हर किसी को मानने पड़ते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब नियम और कायदों के बारे में.
अगर ब्रिटेन की महारानी खड़ी होती हैं तो वहां मौजूद हर शख्स को खड़ा होना जरूरी होता है. ऐसा रनी के सम्मान के लिए किया जाता है.
ब्रिटेन की रानी के खाना खत्म करने के बाद साथ बैठे खा रहे लोग खाना नहीं खा सकते. यानी अगर उनकी प्लेट में खाना बचा भी हुआ है तो उन्हें इसे छोड़ना होगा.
रॉयल फैमिली में हर किसी को टियारा पहनने की इजाजत नहीं है. रॉयल फैमिली में शाम 6 बजे बाद इसे शादीशुदा महिलाएं सिर्फ इसलिए पहनती हैं क्योंकि कोई और पुरुष उससे शादी की आशा न रख सके.
रानी का अभिवादन करते समय शाही परिवार के पुरुष को गर्दन झुकानी अनिवार्य है वहीं महिलाओं को थोड़ा झुककर उन्हें सम्मान देना होता है.
शाही परिवार के दो वारिस एक साथ कभी भी सफर नहीं कर सकते. यह फैसला उत्तराधिकार की सुरक्षा के लिए लिया गया है.
महारानी के पर्स का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता है. अगर महारानी खाने की टेबल पर अपना क्लच (पर्स) पर रखती हैं, तो इसका मतलब है कि अगर आप कोई बात कह रहे हैं तो उसे जल्द ही खत्म करें. अगर रानी अपने पर्स को बाएं हाथ से दाहिनी ओर घुमाती हैं, तो इसका मतलब है वह बातचीत समाप्त करना चाहती हैं.
यहां का एक और अजीबो गरीब नियम यह है कि क्वीन को राज परिवार के सदस्य के अलावा कोई नहीं छू सकता.
महारानी के बारे में खास बात ये भी है कि, अगर उन्हें खाना पसंद नहीं आता तो वो कभी भी सीधे ये नहीं कहती कि उन्हें खाना पसंद नहीं आया, इसकी जगह वह कर्मचारियों के लिए डायरी में नोट लिखकर छोड़ती हैं.
परिवार के सदस्यों को किसी को शादी के लिए प्रपोज करने से पहले महारानी की इजाजत लेनी होती है. प्रिंस हैरी ने मेगल मर्केल को प्रपोज करने के लिए भी रानी से इजाजत मांगी थी.
चाय कॉफी के कप को कैसे पकड़ना है और कैसे घूंट भरना है, खाने के लिए चम्मच कैसे पकड़नी है. इन सबका अपना नियम है.
Royal Family Tree: पढ़िए भारत में 200 साल शासन करने वाले ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का इतिहास