देश के कई हिस्सों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है, जिससे इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी और कीट-पतंगे भी बेहाल हो चुके हैं. ऐसे में दिल्ली के असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मौजूद बटरफ्लाई पार्क में तितलियों को तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं.
तितलियों की 90 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद
दिल्ली के असोला भट्टी वाइल्डलाइफ संक्चुअरी (Asola-Bhatti Wildlife Sanctuary,Tughlkabad Delhi) में करीब 3 एकड़ के क्षेत्रफल पर तितलियों का पार्क स्थित है, जिसमें तितलियों की अलग-अलग 90 प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं. इसे देखने के लिए प्रतिदिन लोग आते हैं. खासकर बच्चे यहां पर पहुंचते हैं और तितलियों के बीच आकर काफी उत्साहित होते हैं. इस पार्क पार्क को दिल्ली सरकार के द्वारा मेंटेन किया जाता है और यह पर्यटकों के लिए खुला रहता है.
गर्मी से राहत देने के लिए खास इंतजाम
इन तितलियों को गर्मियों में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही इनके प्रजनन के लिए नमी और कुछ खास तरीके के पेड़ पौधों की जरूरत होती है उन तमाम चीजों का यहां पर ध्यान रखा जा रहा है. पार्क में जगह-जगह गड्ढे पोंड बनाकर पानी रखा जा रहा है. वहीं जो इनके प्रजनन के लिए जरूरी पेड़ पौधे होते हैं उसको इस पार्क में रखा गया है और नमी की भरपूर व्यवस्था की जा रही है.
प्रजनन के समय में नमी है जरूरी
पार्क के स्टाफ सुमित कुमार ने बताया कि यहां पर तितलियों की 90 प्रजातियां मौजूद हैं और उनकी देखभाल के लिए कई तरह के काम यहां पर किए जाते हैं. गर्मियों के दिनों में इनका प्रजनन का टाइम अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच होता है और इसको ध्यान में रखकर नमी की विशेष व्यवस्था पार्क में की जा रही हैं. साथ ही इनके प्रजनन के लिए दो चीज महत्वपूर्ण होती हैं एक तो नमी और दूसरा खास तरीके के पेड़ जिसकी व्यवस्था पार्क में की जाती हैं ताकि तितलियां अच्छे से यहां पर रह सके और अपना प्रजनन भी कर सकें. बता दें, तितलियां पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा होती हैं. वे परागण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे फूलों और पौधों की प्रजातियां बढ़ती हैं. ऐसे में उनका संरक्षण बेहद आवश्यक हो जाता है.
-आशुतोष कुमार की रिपोर्ट