मुंबई समेत देश के कई शहरों में तापमान काफी बढ़ा है. हीटवेव के चलते देश के कुछ शहरों में स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं. सपनों की नगरी मुंबई में भी गर्मी अपना कहर बरपा रही है. इंसान हो या पशु-पक्षी सभी गर्मी से त्रस्त हैं. ऐसे में मुंबई के बायकुल्ला चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. इसके अंतर्गत पशु-पक्षियों का एक नया डाइट प्लान तैयार किया गया है जिसके जरिए उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. जानवरों के लिए फल का इंतजाम किया गया है.
जानवरों के लिए किए गए खास इंतजाम
बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए जानवरों के लिए मांस, मछली, मौसमी फल जैसे विभिन्न खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करके आइस पॉप्सिकल्स बनाई गई है. भालू, दरियाई घोड़ा, हाथी और बंदर जैसे जानवरों के लिए कटहल और तरबूज जैसे मौसमी फल खाने के लिए दिए जा रहे हैं. वहीं जलीय पक्षियों के लिए फिश पॉप्सिकल्स बनाए गए हैं साथ और मांसाहारी जानवरों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उनके लिए मीट पॉप्सिकल्स बनाए गए हैं. ये आइस पॉप्सिकल्स हर साल केवल गर्मियों के मौसम में बनाए जाते हैं क्योंकि यह जानवरों को गर्मी में जीवित रहने और उन्हें हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं.
पानी के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध
गर्मियों में पानी की ज़रूरत सबसे ज्यादा होती हैं. ऐसे में मुंबई के बायकुल्ला चिड़ियाघर में पानी की भी कोई कमी ना रहे इसका भी प्रबंध किया गया है. प्रत्येक जानवर के अलग-अलग पिंजरों/क्षेत्रों में जल निकायों में पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम है, ताकि जानवरों को खुद को ठंडा करने और जब भी वे चाहते हैं पानी में खेलने में मदद मिल सके.