ये कैसा मजाक है! Thailand के इस रेस्टोरेंट में पतले लोगों को मिलता है डिस्काउंट पर खाना, मोटे लोगों की 'बॉडी शेमिंग'

इस रेस्टोरेंट का नाम Chiang Mai Breakfast World है और यह चियांग माय में स्थित है. यहां की ब्रेकफास्ट डिशेज काफी मशहूर हैं. रेस्टोरेंट के गेट पर अलग-अलग चौड़ाई के रंग-बिरंगे मेटल बार्स हैं, जिनपर डिस्काउंट का लेबल लगा हुआ है.

Chiang Mai Breakfast World
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • क्यों चर्चा में है रेस्टोरेंट
  • थाइलैंड में काफी मशहूर है ये रेस्टोरेंट

फर्ज करिए आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और अपने बॉडी स्ट्रक्चर की वजह से उसमें घुस ही न पाएं...यकीनन आप शर्मिंदा महसूस करेंगे और रेस्टोरेंट के साथ-साथ अपने मोटापे को कोसेंगे. ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं, थाइलैंड के लोग. Thailand का एक रेस्टोरेंट skinny discount देने की वजह से ट्रोल हो रहा है.

क्यों चर्चा में है रेस्टोरेंट
इस रेस्टोरेंट के गेट पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है...केवल पतले लोग ही इस रेलिंग के बीच से निकलकर रेस्टोरेंट में अच्छे डिस्काउंट पर खा सकते हैं. जो लोग मोटे हैं उन्हें रेस्टोरेंट में घुसने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. रेस्टोरेंट की ये अजीबो गरीब पॉलिसी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां जाने वाले लोग वीडियो शेयर कर दिखा रहे हैं कि कैसे ग्राहकों को मेटल बार्स के बीच से होकर गुजरने पर डिस्काउंट मिलता है.

थाइलैंड में काफी मशहूर है ये रेस्टोरेंट
इस रेस्टोरेंट का नाम Chiang Mai Breakfast World है और यह चियांग माय में स्थित है. यहां की ब्रेकफास्ट डिशेज काफी मशहूर हैं. रेस्टोरेंट के गेट पर अलग-अलग चौड़ाई के रंग-बिरंगे मेटल बार्स हैं, जिनपर डिस्काउंट का लेबल लगा हुआ है. आप जितने पतले होंगे उतना ज्यादा आपको डिस्काउंट मिलेगा. सबसे कम गैप की रेलिंग से निकलने वाले कस्टमर्स को अधिकतम 20% डिस्काउंट मिलता है, जबकि सबसे चौड़े गैप से गुजरने वालों को ब्रेकफास्ट का पूरा पैसा देना पड़ता है.

 

अलग-अलग साइज के गैप से गुजरने पर मिलता है डिस्काउंट
वीडियो में एक आदमी 15% डिस्काउंट वाले तंग गैप से गुजरने की कोशिश करता है, लेकिन ऐसा कर नहीं पाता. इसके बाद वह 10% गैप की कोशिश करता है, लेकिन उसमें भी नहीं घुस पाता, और आखिर में वो 5% गैप से गुजरता है, यह कहते हुए, "कुछ तो मिला, यह भी ठीक है." दूसरी क्लिप में एक महिला 15% डिस्काउंट वाले गैप से दो बार गुजरने में सफल होती है, जिसपर एक दोस्त मजाक में कहता है, "मुझे नहीं लगा था कि तुम्हारा शरीर इससे गुजर पाएगा."

लोगों ने कहा-रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को सजा दे रहा है
कुछ लोग इस गिमिक को मजेदार मानते हैं, लेकिन कई लोग इसे प्लस-साइज लोगों के लिए भेदभावभरा रवैया मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एशिया में डाइट और बॉडी कल्चर बहुत ही जहरीला है." एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ये पॉलिसी बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देती है.'' एक ने लिखा, ''यह रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को सजा दे रहा है." हालांकि, रेस्टोरेंट ने इस आलोचना पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

Read more!

RECOMMENDED