बिल्लियों से High-5 करने के लिए इस मंदिर में लगी टूरिस्ट की भीड़, 5 युआन देकर लक आजमाने पहुंचे लोग

लक आजमाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं. कोई सालों पुराने टोटके आजमाने लगता है तो कोई अजीबो गरीब बातों पर यकीन करने पर मजबूर हो जाता है.

high five cat high five cat
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • कैट्स के साथ हाई 5 करने आते हैं लोग
  • 5 युआन देकर लक आजमाने पहुंचे लोग

लक आजमाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं. कोई सालों पुराने टोटके आजमाने लगता है तो कोई अजीबो गरीब बातों पर यकीन करने पर मजबूर हो जाता है. ऐसा ही हो रहा है पूर्वी चीन के Suzhou प्रांत में. यहां के एक मंदिर में लोग बिल्लियों के साथ हाई 5 करने आते हैं.

बिल्लियों से मिलने आते हैं लोग
दरअसल चीन के Suzhou में Xiyuan नाम का एक मंदिर है, जहां लोग कैट्स के साथ हाई 5 करने आते हैं.. यहां की एंट्री फीस पांच युआन है. पर्यटक सिर्फ बिल्ली से मिलने के लिए मंदिर में आते हैं, और बिल्ली से हाई फाई करने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. क्योंकि चीनी लोककथाओं में बिल्लियों को भाग्यशाली माना जाता है. अगर बिल्ली हाथ उठाए दिख जाए तो इसे वेल्थ के लिए लकी माना जाता है.

युआन राजवंश से जुड़ा है मंदिर का इतिहास
सोने की चेन पहने हुए बिल्ली का बच्चा अपने पंजे को ऊपर उठाकर लोगों से हाई-5 करते हुए लोगों का वेलकम करता है. सूज़ौ का ये मंदिर पारंपरिक हान बौद्ध वास्तुकला के लिए जाना जाता है. इसका इतिहास युआन राजवंश (1271-1368) से जुड़ा है.

कई बार लोगों को करना पड़ता है घंटों इंतजार
झांग नामक एक टूरिस्ट ने कहा कि वह लगातार तीन दिनों तक बिल्ली से मिलने आ रही है. कभी-कभी आपको उसे हाई-फाइव देने के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, कई बार तो घंटों तक इंतजार करना पड़ता है लेकिन लोगों को अपना लक आजमाना पसंद है. 

मंदिर की नहीं किसी और की हैं ये बिल्लियां
शियुआन मंदिर के कर्मचारियों  के अनुसार यहां रहने वाली बिल्लियां आवारा नहीं है, बल्कि पर्यटकों द्वारा लाई गई है. चूंकि बिल्लियां मंदिर के बाहर रहती हैं, इसलिए हम उन्हें संभाल नहीं सकते हैं. 

ये सभी बिल्लियां लियू की हैं. लियू अक्सर अपनी बिल्लियों को मंदिर के बाहर के मैदान में धूप सेंकने के लिए ले जाते हैं. लियू बताते हैं, नहलाने के बाद बिल्लियों के कान गीले हो जाते हैं और उन्हें धूप में सुखाने की जरूरत पड़ती है. धीरे-धीरे जब ये बिल्लियां पॉपुलर होने लगीं तो लियू ने इनकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी. जिसमें वो लोगों के साथ हाई-5 करती दिखने लगीं. 

Read more!

RECOMMENDED