China company rituals: ये कैसी पनिशमेंट! बॉस के स्वागत में जमीन पर लेटना पड़ता है, टास्क पूरा ना करने पर मिलती है मिर्च खाने की सजा! ये है दुनिया का सबसे ज़्यादा टॉक्सिक ऑफिस

आजकल हर कोई टॉक्सिक वर्क कल्चर की बात करता है. हर किसी को लगता है कि उनके ऑफिस का कल्चर बेहद टॉक्सिक है लेकिन आज हम जिस कंपनी की बात करने जा रहे हैं उसने टॉक्सिसिटी की हद पार कर दी है.

staff lying in a corridor to greet their boss
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • बॉस के वेलकम में पढ़ने पड़ते हैं कसीदे
  • टास्क पूरा ना करने पर मिलती है मिर्च खाने की सजा

आजकल हर कोई टॉक्सिक वर्क कल्चर की बात करता है. हर किसी को लगता है कि उनके ऑफिस का कल्चर बेहद टॉक्सिक है लेकिन आज हम जिस कंपनी की बात करने जा रहे हैं उसने टॉक्सिसिटी की हद पार कर दी है. इस कंपनी को अगर दुनिया का सबसे टॉक्सिक ऑफिस कहा जाए तो इसमें कोई शक नहीं होगा.

ये कैसी सजा
चीन की दो कंपनियां अपने खराब वर्क कल्चर के लिए चर्चा में हैं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां काम करने वाले एम्प्लॉईज को फर्श पर लेटकर अपने बॉस का 'सम्मान' करने के लिए मजबूर किया जाता है और टास्क पूरा न होने पर उन्हें मिर्च खाने के लिए मजबूर किया जाता है.

बॉस के वेलकम में पढ़ने पड़ते हैं कसीदे
चीन के गुआंगजौ में स्थित इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अपने बॉस को "गुड मॉर्निंग" या "हैलो" कहने के बजाय फर्श पर लेटने के लिए कहा है. उन्हें बॉस और कंपनी की प्रशंसा करते हुए नारे लगाने के लिए भी कहा गया ताकि यह दिखाया जा सके कि वे अपने जीवन में हर चीज से ज्यादा काम को महत्व देते हैं.

नौकरी बचाने के लिए कर्मचारी कर रहे ऐसा स्वागत
अपनी नौकरी बचाने और कंपनी के रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए एम्प्लॉईज भी चिल्लाकर कहते हैं, किमिंग शाखा बॉस हुआंग का स्वागत करती है! किमिंग शाखा, चाहे जीवन में हो या मृत्यु में हम अपने काम को अधूरा नहीं छोड़ेंगे.

इस कंपनी में मिर्च खाने पर किया जाता है मजबूर
वहीं चीन की एक और कंपनी ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों से किसी भी काम में फेल होने पर मिर्च खाने की सजा दी है. बताया जाता है कि अपना काम पूरा न कर पाने की सजा के तौर पर कंपनी ने उन्हें तीखी मिर्च खाने का आदेश दिया था. जिसके बाद दो महिला कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ इस कंपनी की आलोचना हो रही है.

पिछले साल गुआंगज़ौ की एक और कंपनी अजीब फिटनेस नियम बनाकर चर्चा में आई थी. वहां के लिए कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उसकी कंपनी कर्मचारियों को हर महीने 180,000 कदम चलने के लिए फोर्स करती है. एक कदम भी कम चलने पर एक युआन का जुर्माना लगाया जाता है.

Read more!

RECOMMENDED