बेहद पतली थी महिला! तीखा खाना खाने से आई ऐसी खांसी कि टूट गईं चार पसलियां

क्या खांसने से भी किसी की हड्डी टूट सकती है... अब आप कहेंगे ये क्या मजाक है भाई...लेकिन चीन के शंघाई में रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. महिला को इतनी तेज खांसी आई कि उसकी चार पसलियां ही टूट गईं.

चीनी महिला की चार पसलियां टूटी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • तीखा खाना खाने के बाद खांसने से एक महिला की चार पसलियां टूट गईं.
  • पतले होने की वजह से टूटीं पसलियां

क्या खांसने से भी किसी की हड्डी टूट सकती है... अब आप कहेंगे ये क्या मजाक है भाई...लेकिन चीन के शंघाई में रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. महिला को तीखा खाने के बाद इतनी तेज खांसी आई कि उसकी चार पसलियां ही टूट गईं. दरअसल Huang नाम की इस महिला ने रेस्टोरेंट में कुछ तीखा खा लिया था.

डॉक्टर ने दी 1 महीने रेस्ट की सलाह

महिला ने बताया, जब उसे खांसी हुई तो उसने अपने सीने में से चटकने की आवाज सुनी. महिला ने तब तो इस आवाज के बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन हालांकि, बाद में जब उसे बात करने और सांस लेने में दर्द महसूस हुआ तब उसने डॉक्टर को दिखाने का सोचा. जब सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि हुआंग की चार पसलियां टूट गई हैं. डॉक्टर ने महिला को बैंडेज लगाया है और एक महीने बेड रेस्ट की सलाह दी है.

पतले होने की वजह से टूटीं पसलियां

डॉक्टरों के अनुसार, 5 फीट 6 इंच लंबी इस महिला का वजन काफी कम होने के कारण उसकी पसलियों को खांसते वक्त मांसपेशियों से सपोर्ट नहीं मिला था. महिला का वजन केवल 57 किलो है. डॉक्टर ने कहा कि महिला अपने ऊपरी शरीर से बेहद ही पतली है. और स्किन के बाहर से पसलियां दिखाई देती हैं. महिला के शरीर में हड्डी को सहारा देने के लिए कोई मांसपेशी नहीं थी, इसलिए खांसी होने पर उसकी पसलियों में फ्रैक्चर हुआ. महिला ने कहा है कि वह ठीक होने के बाद अपनी मांसपेशियों और शरीर के वजन को बढ़ाने के लिए और अधिक शारीरिक व्यायाम करेंगी.

 

Read more!

RECOMMENDED