नोएडा क्षेत्र के स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या नियंत्रण के लिये 2 एजेंसियों का चयन किया गया है. जनवरी 2022 से अब तक कुल 7406 कुत्तों का बंध्यीयकरण तथा टीकाकरण किया जा चुका है. नोएडा में लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक हेपलाइन नंबर -9999352343 भी जारी किया था. 24 घंटे चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर शहरवासी कुत्तों से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.
कुत्तों की नसबंदी करवाएं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए मोबाइल नंबर, 7838565456 जारी किया है. साथ ही ग्रेटर नोएडा एबीसी हेल्पलाइन नंबर 8005867769 पर कॉल करके नसबंदी कराने की सूचना दी जा सकती है.
इस खाते में जमा कराएं पैसे
सेक्टरवासी या सोसाइटी के निवासी ह्यूमेन वेलफेयर सोसाइटी के बैंक खाते (संख्या -677601700827, आईएफएसी कोड-आईसीआईसी 0006776, आईसीआईसीआईबैंक) में प्रति कुत्ते के हिसाब से 250 रुपये जमा करा दें. संस्था की टीम मौके पर जाकर कुत्तों को पकड़कर लाएगी और उनकी नसबंदी करवाकर उन्हें वापस छोड़ देगी.
250 रुपये देना इसलिए है जरूरी
वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने कहा कि एक कुत्ते की नसबंदी व वैक्सीनेशन पर 1000 रुपये खर्च हो रहे हैं. प्राधिकरण यहां के निवसियों से प्रति कुत्ते के हिसाब से सिर्फ 250 रुपये ही ले रहा है. बाकी 750 रुपये प्राधिकरण ही वहन कर रहा है. यह पैसा प्राधिकरण अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नहीं ले रहा, बल्कि इसलिए ले रहा है, ताकि यहां के निवासी इस मुहिम से खुद भी जुड़ें. फरीदाबाद में यूं तो कुत्तों से निपटने के लिए कोई अलग से विभाग या हेल्पलाइन की व्यवस्था नहीं है. लेकिन ऐसी किसी स्थिति में फरीदाबाद नगर निगम के मेडिकल आफिसर से संपर्क किया जा सकता है या फिर फरीदाबाद की नगर निगम की फोन लाइन नंबर 0129-2416464 पर संपर्क किया जा सकता है.
200 रुपये कर दी रजिस्ट्रेशन फीस
ठीक इसी तरह की व्यवस्था गाजियाबाद नगर निगम में भी लागू की गई है. गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए नगर निगम में रजिस्ट्रेशन का इंतजाम किया है. नगर निगम ने नई योजना के तहत 1000 रुपये से घटाकर रजिस्ट्रेशन फीस महज 200 रुपये कर दी है. हाल ही में नगर निगम की तरफ से सर्वे शुरू हो चुका है. सर्वे के दौरान जो लोग ऐसे पाए गए, जिन्होंने अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो ऐसे लोगों से 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा. हैरानी की बात ये है कि नगर निगम में कुत्ते से काटने को लेकर या फिर आवारा कुत्तों की शिकायत करने की कोई हेल्पलाइन नहीं है. कुत्तों से जुड़ी शिकायत के लिए गाजियाबाद नगर निगम के ट्विटर हैंडल @AMRUTCityGzb या फिर @GNN_Support के अलाव हेल्पलाइन नंबर 18001803012 पर संपर्क किया जा सकता है.