Diwali 2024: 1 किलो मिठाई की कीमत 14 हजार! दिवाली के लिए सोने से तैयार की गई ये खास मिठाई, जानिए इसकी खासियत

Diwali 2024: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में दिवाली (Diwali 2024) के लिए खास मिठाई तैयार की गई है. सोने से तैयार की गई इस मिठाई (Gold Sweets) की कीमत 14 हजार रुपए प्रति किलो है. सोने से बनी इस मिठाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

Soneri Bhog Diwali Sweet
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Diwali 2024: दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. पूरा देश धूमधाम से इस फेस्टिवल को मनाता है. दिवाली (Diwali 2024) पर लोग तरह-तरह की मिठाई खरीदते हैं. दुकानदार भी लोगों के लिए अनोखी मिठाई तैयार करते हैं.

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में एक दुकानदार ने अनोखी मिठाई तैयारी की है. इस मिठाई की कीमत 14 हजार रुपए प्रति किलो है. ये कोई आम मिठाई नहीं है. इस मिठाई को सोने से तैयार किया गया है.

सोने की मिठाई
महाराष्ट्र में हर साल दिवाली पर कुछ खास मिठाइयों का बाजार में आना एक परंपरा-सी बन गई है. अमरावती में इस बार रघुवीर मिठाई वाले ने एक अनोखी मिठाई तैयार की है. इस मिठाई का नाम ‘सोनेरी भोग’ है. 

सोनेरी भोग मिठाई को सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू, किशमिश, और पिस्ता से तैयार किया गया है. साथ ही इस पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है. सोने के वर्क की वजह ये ये मिठाई आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.

14 हजार की मिठाई
सोनेरी भोग मिठाई अमरावती में पहली बार तैयार नहीं की गई है. हर साल इस मिठाई को बनाया जा रहा है जिस पर सोने का वर्क भी किया जाता है. इस बार सोनेरी भोग की कीमत 14,000 रुपये प्रति किलो रखी गई है जो पिछले साल की तुलना में 3,000 रुपए अधिक है. सोने के बढ़ते दाम के बावजूद इस मिठाई की डिमांड अमरावती ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में देखी जा रही है. 

Soneri Bhog Gold Sweet

ग्राहक इस मिठाई को खरीद रहे हैं. इस बारे में दुकानदार चंद्रकांत पोपट ने कहा, दिवाली पर खास मिठाइयों की परंपरा है. सोने के वर्क वाली यह मिठाई लोगों को आकर्षित कर रही है. हर घर में दिवाली पर कुछ विशेष मीठा होने की चाह होती है. इसी के चलते इस तरह की मिठाई बाजार में लाई गई है.

ग्राहकों में इस खास मिठाई को लेकर काफी उत्साह है. अमरावती के बाजारों में इसे देखने और खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है. सोने की ये मिठाई इस दीवाली के लिए खास तैयार की गई है.

Read more!

RECOMMENDED