UAE में वैसे तो कई चीजों को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं लेकिन अब यहां की टैक्सियों में एक ऐसा इक्विपमेंट लगने जा रहा है जो स्मोकिंग करने वालों का मोटा चालान कटवा सकता है. दरअसल, दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (Roads and Transport Authority) ने घोषणा की है कि टैक्सियों में स्मोकिंग का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित कैमरों का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. टैक्सी के अंदर लगाए गए ये कैमरे स्मोकिंग करने वालों की पहचान करेंगे. बता दें UAE में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन में स्मोकिंग बैन है.
टैक्सी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई पहल
यह कदम दुबई में टैक्सी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है. अथॉरिटी ने 500 से ज्यादा टैक्सियों में हाई क्वालटी वाले एयर फ्रेशनर की टेस्टिंग शुरू की है. इसका मकसद यात्रियों को स्वच्छ और ताजी हवा देना है. टैक्सियों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इंस्पेक्शन अभियान भी तेज किए जाएंगे. इन पहलों में टैक्सी चालकों और ड्राइविंग स्कूलों के ट्रेनर के लिए जागरूकता और ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी शामिल किया जाएगा.
स्वच्छता के लिए नया स्टैंडर्ड
अथॉरिटी ने टैक्सी स्वच्छता के स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं. इसमें हर महीने एक ऑपरेशनल इंडेक्स बनाया जाएगा, जिसमें वाहन और चालक की स्वच्छता का मूल्यांकन (Evaluation) किया जाएगा. इसके अलावा 1 लाख टैक्सियों में यात्राओं में स्वच्छता से जुड़े कमेंट्स को भी ट्रैक किया जाएगा.
टैक्सी सेवाओं का लेवल बढ़ाने की तैयारी
यह सभी पहल RTA के उस लक्ष्य का हिस्सा हैं, जिसके तहत दुबई में टैक्सी सेवाओं को बेहतरीन बनाना है. स्मोकिंग जैसी आदतों को रोकने और स्वच्छता बनाए रखने के इन कदमों से यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा देने की कोशिश की जा रही है. दुबई में इस नई तकनीक और स्वच्छता को लेकर उठाए जा रहे कदमों से न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि यह अन्य शहरों और देशों के लिए भी एक मिसाल बनेगी.