उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली एक महिला अपनी पालतू बिल्ली की मौत से शोक में इतना डूब गई कि तीसरे दिन उसने आत्महत्या कर ली. दरअसल यह मामला अमरोहा के हसनपुर जिले का है. जिस महिला ने आत्महत्या की, उसका नाम पूजा है. जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है. आठ साल पहले पूजा की शादी दिल्ली के एक शख्स से हुई थी. लेकिन शादी ज्यादा नहीं चली और दो साल बाद तलाक हो गया. इसके बाद पूजा अकेलेपन की शिकार हो गई.
बिल्ली बनी साथी
तलाक के बाद पूजा अपने मायके में रहने लगी. यहां वह अपनी मां गजरा देवी के साथ रह रही थीं. साथ ही अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने एक बिल्ली को पाल रखा था. बिल्ली के साथ पूजा का दिन काफी अच्छी तरह गुजरता था और उन्हें उनके अकेलेपन का अहसास भी नहीं होता था. लेकिन गुरुवार को मामला पूरा पलट गया.
क्या हुआ ऐसा गुरुवार को
दरअसल गुरुवार को उनकी बिल्ली की मृत्यु हो गई. जिससे वह फिर दोबारा शोक में आ गई. उनके अकेलेपन को दूर करने का सहारा उन्हें छोड़ कर जा चुका था. लेकिन पूजा को बिल्ली की मृत्यु पर यकीन ही नहीं हो रहा था.
मृत बिल्ली के साथ बिताए दिन
पूजा को उस बिल्ली से काफी लगाव था. जब पूजा की मां ने बिल्ली को दफनाने की बात की तो पूजा ने साफ मना कर दिया. वह कहने लगीं कि इसमें जान आ जाएगी. वह उस मृत बिल्ली के साथ दो दिन तक रहीं. जबकि उनके परिवार वाले उन्हें समझाते रहे कि बिल्ली को दफना देते हैं. यह अब मर चुकी है.
सदमे में पूजा ने लगाई फांसी
दो दिन के बाद पूजा बिल्ली को लेकर अपने कमरे में चली गई. और कमरा अंदर से बंद कर लिया. जिसके बाद उन्होंने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.