World Emoji Day 2022 पर 31 Emoji होंगे जारी, जानिए इस बार क्या आ रहा नया

इस बार विश्व इमोजी दिवस के दिन 31 इमोजी जारी होने जा रहे है. विश्व इमोजी दिवस पर जारी होने वाले इमोजी में पिंक हार्ट, गधा, हाई फाई समेत कई इमोजी जारी होंगे.

New Emojis
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है विश्व इमोजी दिवस
  • जापान में 90 के दशक सबसे पहले दिखे थे इमोजी

इमोजी का इस्तेमाल लोग अब काफी ज्यादा करने लगे है. चाहे चैटिंग हो या फिर किसी चीज पर रिएक्शन देना हो तो भी सिर्फ इमोजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए हर साल नए इमोजी रिलीज किया जाता है. वहीं इस बार कुल 31 इमोजी रिलीज होने जा रही है. जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनो डिवाइस में शो करेंगे. 

31 इमोजी होगे रिलीज
इस साल 2022 में यूनिकोड 15 के साथ इमोजी के 31 नए सेट रिलीज किया जाएगा. इसमें हाई फाई इमोजी भी शामिल है. इस साल जारी होने वाले इमोजी पिछली बार के मुकाबले काफी कम है. इस बार इतना कम इमोजी क्यों रिलीज किया जा रहा है इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आगामी यूनिकोड में आकर्षक और वैल्यूएबल इमोजी जारी होंगे. 

एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में होंगे लॉन्च
इस बार जारी होने वाले इमोजी में पुशिंग हैंड समेत हाई फिविंग सामिल होने वाले है. जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार को सेंड करके अपना रिएक्शन दे सकेंगे. इसके साथ ही इस बार गुलाबी रंग का दिल का इमोजी भी जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही इस बार एक गधा, एक बांसुरी, मटर की फली, और बहुत कुछ जारी किया जा रहा है. इन इमोजी को यूनिकोड कंसोर्टियम की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा. जिन्हें पहले एंड्रॉइड और आईओएस पर लाया जाएगा. फिर उसके बाद एंड्रॉइड 13 और आईओएस 16 के लिए भी लांच किया जाएगा. 

विश्व इमोजी दिवस पर होंगे जारी 
विश्व इमोजी दिवस हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन हर साल नए इमोजी को लॉन्च किया जाता है. वहीं इस बार 31 इमोजी जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि साल 2014 से विश्व इमोजी दिवस मनाया जा रहा है. इस विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी बर्ज ने की थी. जानकारी के अनुसार जापान में इमोजी की शुरुआत सबसे पहले 90 के दशक में हुई थी. 

Read more!

RECOMMENDED