Gold Dust Heist: गोल्ड से निकलने वाला डस्ट सालों तक इकट्ठा करता रहा कर्मचारी...जब लाखों का हुआ तो पिघलाकर बेच दिया, ऐसे पकड़ी गई चोरी

गोरखपुर में ऐशप्रा ग्रुप ज्वेलरी की दुनिया में एक बड़ा नाम है. साल 1940 से ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वैलर्स नामक कंपनी गोरखपुर में सेवारत है और कई सालों से ज्वेलरी का काम कर रही है. ऐसे में यहां इस ग्रुप में बड़ी संख्या में काम करने वाले कर्मचारी भी मौजूद हैं.

Employee steals gold
gnttv.com
  • गोरखपुर,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • गहने के डस्ट को इकट्ठा करता रहा कर्मचारी
  • दो लोगों की है संलिप्तता

गोरखपुर के ऐशप्रा ग्रुप में चोरी हुई है. दरअसल, गोरखपुर के गोपी गली में स्थित ऐस्प्रा शो रूम में काम करने वाले एक कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगा है. कंपनी का दावा है कि उसने कुल आधे करोड़ से अधिक की चपत कंपनी को लगाई है.

गोरखपुर में ऐशप्रा ग्रुप ज्वेलरी की दुनिया में एक बड़ा नाम है. साल 1940 से ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वैलर्स नामक कंपनी गोरखपुर में सेवारत है और कई सालों से ज्वेलरी का काम कर रही है. ऐसे में यहां इस ग्रुप में बड़ी संख्या में काम करने वाले कर्मचारी भी मौजूद हैं.

ऐशप्रा ग्रुप के डायरेक्टर अनूप सर्राफ की मानें तो पिछले कुछ दिनों से सोने को गलाने वाले विभाग में हिसाब किताब में कुछ फर्क दिखाई देता था. क्योंकि यह फर्क बहुत ही मामूली सा था इसलिए उन्होंने बहुत ज्यादा इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन यह लगातार होता रहा. इसके बाद ग्रुप से जुड़े जिम्मेदारों ने जब सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो हैरान रह गए.

गहने के डस्ट को इकट्ठा करता रहा कर्मचारी
दरअसल कुशीनगर के रहने वाले आकाश शाह को ग्राहकों द्वारा बेचे गए सोने को गलाने का काम दिया गया था. वह बड़ी ही चालाकी से ग्राहकों द्वारा बेचे गए सोने को गलाता था और इस दौरान उसमें से निकलने वाले अवशेष रूपी डस्ट को कंपनी के रिकॉर्ड में वापस न जमा करने के बजाय अपने पास एक कागज की पुड़िया में रखकर इकट्ठा कर लिया करता था.

वह कुछ दिन तक ऐसा ही करता रहा इसके बाद जब उसके द्वारा इकट्ठा किया गया डस्ट कुछ वजन का हो गया तो आरोपी ने उसको पुनः गला कर और उसका बिल बनवाकर अपने ही कंपनी से एक फर्जी बिल कटवा कर उस पैसे का भुगतान करवा लिया. उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दो लोगों की है संलिप्तता
कंपनी के डायरेक्टर अनूप सर्राफ की मानें तो इस पूरे घटना कृत्य में कुल दो लोगों की संलिप्तता मिली है. जिसके बाद कंपनी के सहायक प्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजघाट पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि इसके बाद से ही आकाश कुमार शाह नामक कर्मचारी और उसके साथ एक अन्य कर्मचारी फरार है.

क्या कहना है पुलिस का?
वहीं इस मामले में गोरखपुर पुलिस के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!

RECOMMENDED