England Affordable Housing: आखिर क्यों इंग्लैंड में 6.6 करोड़ रुपये का घर दिया जा रहा है कुल 103 रुपये में?

कॉर्नवाल काउंसिल की कैबिनेट ने थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को लू में 11 फ्लैट जारी किए हैं. इन फ्लैट की कीमत वैसे लगभग 6.6 करोड़ रुपये है. लेकिन ये कुल 103 रुपये में दिए जा रहे हैं.

Affordable Housing
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 103 रुपये में दिया जा रहा है फ्लैट 
  • घर की कमी से जूझ रहे हैं लोग

जरा सोचिए 6.6 करोड़ रुपये का फ्लैट अगर कुल 103 रुपये में मिले? जी हां, इंग्लैंड में ऐसा हो रहा है. किफायती घर बनाने के लिए एक काउंसिल £640,000 वैल्यू वाले फ्लैट को कुल £1 में बेच रही है. कॉर्नवाल काउंसिल की कैबिनेट ने थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को लू में 11 फ्लैट जारी किए हैं.

103 रुपये में दिया जा रहा है फ्लैट 

कोर्निश टाउन सेंटर में किफायती घरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, कॉर्नवाल काउंसिल ने लू में £1 (103 रुपये) की मामूली राशि पर 11 ग्रेड II लिस्टेड फ्लैट बेचने पर सहमति जताई की है. यह निर्णय लोगों को किफायती घर देने के लिए किया गया है. 11 कोस्टगार्ड फ्लैट्स थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को जारी किए गए हैं. प्रॉपर्टी को महंगे रखरखाव से बचाने और उन्हें सेफ रखने के लिए कैबिनेट ने इस पहल को मंजूरी दी है. 

घर की कमी से जूझ रहे हैं लोग

कॉर्नवाल काउंसिल के डिप्टी लीडर, काउंसलर डेविड हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से लू में लोगों को किफायती घर दिया जा सकेगा. इस सौदे से किफायती घर खोने का खतरा टल गया है. साथ ही लोग जो स्थायी घर की मांग कर रहे थे उन्हें भी अब इन घरों में रखा जा सकेगा.

ओपन मार्केट में नहीं बेचे गए है फ्लैट 

डिप्टी काउंसिल लीडर सीएलएलआर डेविड हैरिस के अनुसार, फ्लैट ओपन मार्केट में नहीं बेचे गए थे, उन्होंने कहा, "ये पुनर्विकास वाली योजना यह सुनिश्चित करेगी कि फ्लैटों का उपयोग अभी भी अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए किया जाएगा."

 

Read more!

RECOMMENDED