जयपुर में होली पर दोस्त को रंग लगाने के बहाने घर में घुसे चोर ने नगदी पार कर ली. हाथ में रंग से भरी थैली लेकर आया शातिर बड़ी सफाई से घरवालों की मौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. जब परिजनों को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें बैग से रूपये निकालते हुए युवक की हरकत कैद हो गई.
इसे देख परिजनों के भी होश उड़ गए, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटो बाद चोर को दबोच लिया. घटना जयसिंहपुरा खोर इलाके के मानबाग की है. यहां शुक्रवार को होली के पर्व पर उमेश सैनी के घर पर दीनदहाड़े वारदात हुई. पीड़ित उमेश सैनी ने बताया कि उनका परिवार होली पर राम-श्यामा के लिए रिश्तदारों के यहां गए थे और वो घर पर अकेले था.
सुबह करीब 9.15 बजे एक युवक रंग लेकर घर में घुसा और खुद को बड़े भाई का दोस्त बताकर होली खेलने की बात कही. जब उससे कहा गया कि भाई घर पर नहीं है तो वह इंतजार करने के बहाने दालान में पलंग पर बैठ गया. इसी दौरान उसने मौका पाकर कमरे की तलाशी लेना शुरू कर दी और फिर थोड़ी देर बाद चला भी गया.
सीसीटीवी कैमरा से हुआ खुलासा
इसके बाद पीड़ित उमेश ने देखा की कुछ सामान बिखरा हुए है और पैसों का बैग भी खाली है. उसको शक हुआ और कमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर युवक की करतूत का पता चला. उमेश का कहना है कि मुंह पर रुमाल बांधकर आए युवक पर पीड़ित को पहले ही संदेह हो गया था लेकिन होली पर जबरदस्ती करना उसने उचित नहीं समझा.
घटना को लेकर उमेश ने जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई.
कुछ ही घंटों में धर दबोचा गया आरोपी
पुलिस ने कुछ घंटो बाद ही एक गोश्त की दुकान पर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी हीरालाल मीणा कूकस के कुंडा का रहने वाला है और नशे का आदी है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि धुलंडी पर शराब के लिए रूपये नहीं बचे तो उसने घर में घुसकर चोरी करने का प्लान बनाया. बैग में उसे 10 हजार रूपये मिले. इससे उसने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद गोश्त खरीदने के लिए मीट शॉप पहुंचा था लेकिन तभी पकड़ा गया.