Dog Theft in Pakistan: कराची में महंगी नस्ल के कुत्ते हुए चोरी! ट्रेनर का आरोप, दोस्त ने जान-पहचान बढ़ाकर अगवा किए कुत्ते... जानिए पूरा मामला

कुत्तों के ट्रेनर को शक है कि उसके दोस्त ने ही दोनों कुत्तों को किडनैप किया है. ये कुत्ते हस्की नस्ल के हैं. जो मूल रूप से साइबेरियन टुंड्रा और अलास्का जैसे ठंडे इलाकों में रहते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • पिछले हफ्ते चोरी हुए थे दो हस्की
  • कराची में पहले भी हुई है ऐसी घटना

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक बंगले के अंदर से महंगी नस्ल के दो कुत्ते चोरी हो गए हैं. डॉग ट्रेनर नेल्सन की शिकायत पर दरख्शां पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है. नेल्सन को शक है कि उनके दोस्त एरिक ने ये दो हस्की चुराए हैं. आइए डालते हैं पूरे मामले पर नज़र

पहले दोस्ती की, फिर चुराए कुत्ते
जियो न्यूज की ओर से प्रकाशित एक खबर के अनुसार, नेल्सन को एरिक पर शक इसलिए है क्योंकि उसने कुछ दिन पहले ही कुत्तों से खुद को परिचित करवाया था. नेल्सन का मानना है कि एरिक ने चोरी की योजना बना ली थी, इसलिए उसने पहले कुत्तों को अपना परिचय दिया. ताकि चोरी के वक्त न तो कुत्ते उसपर हमला करें और न ही शोर मचाएं. 

पिछले हफ्ते हुई थी चोरी
नेल्सन ने दावा किया कि दोनों कुत्ते पिछले हफ्ते चोरी हो गए थे. डॉग ट्रेनर ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उसके "दोस्त" ने धोखे से कुत्ते को बंगले से बाहर निकाला और भाग गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पहले भी हुआ था ऐसा मामला
कराची शहर में ऐसा एक मामला 2023 में भी सामने आया था. उस वक्त "जोजी" नाम के एक नायाब नस्ल के कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. कुत्ते के मालिक रियाज़ हसन ने आरोप लगाया था कि अली और मुस्तफा नाम के दो लोगों ने पहले उसके कुत्ते को चुराने की कोशिश की थी. जिसकी वजह से उनके बीच तीखी बहस हो गई थी. 

इसके बाद अली और मुस्तफा ने रियाज़ से कथित तौर पर कहा था कि अब जोजी के दिन 'गिनती के' रह गए हैं. हुसैन ने आरोप लगाया था कि संदिग्धों ने 10 फरवरी को जोजी को चुरा लिया था. बाद में कुत्ते को 12 फरवरी को हिल पार्क में कूड़े के ढेर में मृत पाया गया. 

कुछ दिन बाद एक बंदरगाह पर जोजी की लाश मिली थी. पुलिस ने मुस्तफा, अली सोहनी, वहीद कोहाटी, खालिद अटक और कांस्टेबल अली हसन शाह सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. रियाज़ ने कहा कि उसके कुत्ते की हत्या में शामिल लोगों ने उसके सीने को गंभीर रूप से जला दिया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED