होली को त्योहार रंग, गुलाल, भांग, और नाचने-गाने का त्योहार है. यह दिन बिना नाच-गाने और मोज-मस्ती के पूरा नहीं हो सकता है. इसलिए अगर आप होली पार्टी कर रहे हैं तो लज़ीज व्यंजनों, रंग-अबीर के साथ-साथ अच्छे डांस सॉन्गस की भी एक लिस्ट आप पहले से तैयार कर लें. अपनी प्ले-लिस्ट में आप पूरानी फिल्मों के गानों से लेकर हाल-फिलहाल की फिल्मों के गाने शामिल कर सकते हैं.
इन गानों पर झूम उठेगा हर कोई:
जय-जय शिवशंकर - वॉर:
2019 में आई 'वॉर' फिल्म का यह गाना होली के लिए बेस्ट गानों में से एक है. यह गाना किसी को भी थिरकने के लिए मजबूर कर सकता है. वाईआरएफ म्यूजिक ने इस गाने को रीलीज किया है. गाने के वीडियो में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
बलम पिचकारी - ये जवानी है दीवानी:
बलम पिचकारी, ये जवानी है दीवानी फिल्म का लोकप्रिय होली गीत है. इस गाने को विशाल ददलानी और शाल्मली खोलगड़े ने गाया है. इसे प्रीतम ने कंपोज किया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इसे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन पर फिल्माया गया है.
गोरी तू लट्ठ मार - टॉयलेट
अगर आप लट्ठमार होली का मजा लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा कोई और गाना नहीं हो सकता है. गोरी तू लट्ठ मार सोनू निगम और पलक मुच्छल के मधुर गीतों में से एक है. इस गाने के साथ आप किसी रूठे हुए को भी मना सकते हैं.
गो पागल - जॉली एलएलबी 2
खैर, होली में 'पागल' नहीं हुए तो क्या किया. तो इस पागलपंती के लिए, हमारे पास आप लोगों के लिए सबसे अच्छा गाना है- 'गो पागल.' अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत यह गीत बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ होली गीतों में से एक है.
मेरा वाला डांस - सिंबा
बॉलीवुड के एनर्जी हाउस रणवीर सिंह अभिनीत 'मेरा वाला डांस' के बिना आपकी होली पार्टी अधूरी है. होली हो या कोई और अवसर, यह गाना एक परफेक्ट डांस सॉन्ग है.
गली गली - पटाखा
गुलज़ार सर का लिखा हुआ यह गाना परफेक्ट होली गाना है. सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया, पटाखा फिल्म का 'गली गली' गाना एक पागलपन और मस्ती भर देता है. तो इस बॉलीवुड गाने को अपनी होली प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूलें.
रंग बरसे - सिलसिला
इस गीत के बिना होली प्ले-लिस्ट अधूरी है. अमिताभ बच्चन का यह सदाबहार गीत आज तक के सर्वश्रेष्ठ होली गीतों में से एक है. तो इस गाने को मिस न करें.
होरी खेले रघुवीरा - बागबान
बागबान फिल्म को कौन भूल सकता है. वह फिल्म जिसे भारत में लगभग हर माता-पिता ने देखा है. खैर, ऐसा लगता है कि इस फिल्म ने न केवल जीवन की सीख दी है, बल्कि कुछ दिलकश गाने भी दिए हैं. होली के सबसे मशहूर गानों में से एक है 'होरी खेले रघुवीरा.' होली की प्लेलिस्ट के लिए यह 'मस्ट सॉन्ग' है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.
होली के दिन - शोले
जय और वीरू की दोस्ती को कौन भूला सकता है. फिल्म शोले के गाने आज भी सदाबहार हैं. और लता मंगेशकर और किशोर कुमार का गाया गया गाना 'होली के दिन' अब 'भारत का होली गीत' बन गया है. तो इस खूबसूरत गाने के साथ 2022 की अपनी होली प्ले-लिस्ट को पूरा करें.