यूपी के इन बाज़ारों में मिलती हैं एक से बढ़कर एक शानदार चीजें

उत्तर प्रदेश का मथुरा ना सिर्फ तीर्थ यात्रियों के लिए जाना जाता है साथ ही इस बाजार में गहने भी काफी शानदार मिलते हैं. यहां के बाजार में सोने चांदी के आभूषण से लेकर कई तरह की हस्तशिल्प चीजें भी मिलती हैं.

up market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश अपनी परंपराओं के अलावा अपने रंग-बिरंगे बाजारों के लिए खूब मशहूर है. यूपी के बाजारों में एक से बढ़ कर एक चीजें मिलती हैं जो हर किसी का मन अपनी ओर खींच लेता है. आज हम आपको यूपी के कुछ ऐसे ही बाजारों के बारे में बता रहे हैं. 

बनारस का बाजार 

उत्तर प्रदेश का शहर बनारस ना सिर्फ घाट के लिए फेमस है बल्कि यहां के बाजार भी अपने आप में बेहद ही खास हैं. अगर आप सूती कपड़ों के शौकीन हैं तो आप बनारस के  चौक, विश्वनाथ गली, लहुराबीर, गोलघर, दशाश्वमेध गली और गोदौलिया में जा कर शॉपिंग कर सकते हैं. 

मथुरा का बाजार 

उत्तर प्रदेश का मथुरा ना सिर्फ तीर्थ यात्रियों के लिए जाना जाता है साथ ही इस बाजार में गहने भी काफी शानदार मिलते हैं. यहां के बाजार में सोने चांदी के आभूषम से लेकर कई तरह की हस्तशिल्प चीजें भी मिलती हैं. 

आगरा का बाजार

आगरा के बाजार बेहतरीन  फुटवियर के लिए जाने जाते हैं. अगर आप आगरा जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप आगरा के फेमस जूता बाजार से अच्छे जूते खरीद सकते हैं. 

फिरोजाबाद का बाजार

उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद बाजार कांच के सामान बेचने के लिए जाना जाता है. यहां आपको कांच और क्रिस्टल से सजे सुंदर मल्टी-पीस झूमर, बर्तन  के साथ कांच की चूडियां से लेकर डिनर सेट  तक मिल जाएंगे.  

लखनऊ का बाजार

नवाबों का शहर लखनऊ का बाजार चिकन के कपड़ों के लिए काफी मशहूर है. यहां के बाजारों में चिकनकारी परिधानों की भरमार मिल जाएगी. 


 

Read more!

RECOMMENDED