शादी के लिए तैयार नहीं हुआ बॉयफ्रेंड तो गर्लफ्रेंड ने तुड़वाए हाथ-पैर, 13 जगह हुआ फ्रैक्चर

हरियाणा के जिले फरीदाबाद में 7 साल से अपने प्रेमी के साथ रह रही एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को घर बुलवाकर हाथ पौर तुड़वा दिए. घायल प्रेमी के शरीर में लगभग तेरह जगह फ्रैक्चर आया है. घायल प्रेमी का बीते 17 दिनों से फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गर्लफ्रेंड ने तुड़वाए हाथ पैर
gnttv.com
  • फरीदाबाद,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 7 दिनों तक ICU में एडमिट रहा
  • 13 जगह हुआ फ्रैक्चर

हरियाणा के जिले फरीदाबाद में 7 साल से अपने प्रेमी के साथ रह रही एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को घर बुलवाकर हाथ पौर तुड़वा दिए. घायल प्रेमी के शरीर में लगभग तेरह जगह फ्रैक्चर आया है. घायल प्रेमी का बीते 17 दिनों से फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रेमिका ने तुड़वाए प्रेमी के हाथ-पैर
घायल प्रेमी शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. जबकि प्रेमिका तलाकशुदा है और एक बच्चे की मां है. इस मामले में जानकारी देते हुए घायल प्रेमी गुलशन बजरंगी ने बताया कि वह फरीदाबाद के सारन गांव के रहने वाले हैं. गुलशन बजरंगी की मोबाइल शॉप है. साल 2019 में NIT फरीदाबाद के दो नंबर इलाके की रहने वाली गुंजन से उसकी दुकान पर ही मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. गुलशन ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं. वहीं गुंजन का अपने पति से 9 साल से विवाद चल रहा था. गुंजन ने पहले पति से भी लव मैरिज की थी.

7 साल से एक दूसरे के साथ थे
गुलशन के मुताबिक सात सालों तक लगातार एक दूसरे के साथ रहे लेकिन गुंजन अब उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी जिसके लिए वह लगातार मना कर रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. लेकिन गुंजन नहीं मान रही थी. इतना ही नहीं गुलशन ने गुंजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुंजन ने उन्हें कोई नशीला पदार्थ खिलाकर 18 मार्च से लेकर 23 मार्च तक अपने साथ रखा. इस दौरान बीते 22 मार्च को गुंजन उसे लेकर उसकी पत्नी और बच्चों तक पहुंची. गुंजन का दबाव था कि वह अपने बच्चों और पत्नी को जहर देकर या तो मार दे या फिर अपनी पत्नी को शादी के लिए मना ले लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया.

परिवार ने मिलकर की पिटाई
गुलशन बजरंगी ने बताया कि बीते 29 मार्च को उसके बाद उसने गुंजन को दिए हुए 21.50 लाख रुपए वापस मांगे. पैसे वापस मांगने पर गुंजन, गुंजन के पिता और उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद में जैसे तैसे वहां से निकले. तब गुंजन के भाई ने मुझे अपने घर बुलाया. तभी अमन, गुंजन उसके पिता राकेश मां किरण कमल और मन्नू हनी को चार-पांच अन्य बदमाशों ने उस पर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर मौके से भाग गए.

7 दिनों तक ICU में एडमिट रहा
गुलशन के मुताबिक उसे इतनी चोटें थीं कि वह फोन करने की स्थिति में भी नहीं था. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उससे पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गई. जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उसके परिजन उसे फरीदाबाद के ही निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां वह 7 दिनों तक ICU में एडमिट रहा. अभी भी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान मीडिया को नहीं दिया है. गुलशन का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने भी दोषियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. अभी तक भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!

RECOMMENDED