एक साइकिल को जिसे लोग अब गुजरे जमाने का वाहन समझ के भूल रहे है इसी साइकिल ने आज एक सरकारी स्कूल के टीचर का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है. पंजाब के जिला फरीदकोट से आज हम आप को एक ऐसे सरकारी स्कूल के टीचर से मिलवाने जा रहे हैं जो फरीदकोट के छोटे से इलाके कोटकापूरा का रहना वाला है. टीचर का नाम परमिंदर सिंह सिद्धू है और वो पेशे से एक सरकारी स्कूल के टीचर हैं. परमिंदर के घर मे शायद इतने बर्तन नही होंगे जितने मैडल लटक रहें हैं.
बच्चों को भी देते हैं ट्रेनिंग
परमिंदर पहले कई खेलों में अपना नाम कमा चुके हैं. दरअसल परमिंदर का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. परमिंदर ने 607 दिन तक लगातार 100 किलोमीटर तक साइकिल चला के नया रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. परमिंदर ने इस तरह फरीदकोट, पंजाब और भारत का नाम दुनिया में रौशन कर दिया है. यह सब संभव हुआ है स्ट्र्रैवा एप (Strava Cycling App) के जरिये जिसमें बच्चो को भी साइकलिंग करने की ट्रेंनिग देते है.
सुबह 3 से 6 करते हैं साइकलिंग
परमिंदर पेशे से सरकारी स्कूल टीचर हैं. अब उनका लक्ष्य गिनिज बुक ऑफ रिकॉड में अपना नाम दर्ज करवाना है. परमिंदर सुबह 3 से 6 बजे तक साइकलिंग करते हैं. परमिंदर अपने स्कूल के बच्चों को भी साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके अलावा वो अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वो साइकिल चलाएं. वहीं इनके इस जज्बे को इलाके के लोग भी सलाम करते हैं. लोगों का कहना है कि परमिंदर को देखकर उनके अंदर साइकिल चलाने का जज्बा जगा. इंडिया के 10 टॉप साइकलिस्ट में परमिंदर का नाम दर्ज है.
(फरीदकोट से प्रेम पासी की रिपोर्ट)