सर्द मौसम भूल जाइए, इस किसान ने तो गर्म इलाके में उगा डाली स्ट्रॉबेरी, बाजार में मिल रही अच्छी कीमत

अगर आपको भी लगता है कि स्ट्रॉबेरी केवल सर्द इलाके में ही उगाई जाती है तो ठहरिए...गुजरात के एक छोटे से कस्बे के एक किसान ने स्ट्रॉबेरी की खेती कर सभी को हैरान कर दिया है.

strawberry
gnttv.com
  • अंबाजी,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

अगर आपको भी लगता है कि स्ट्रॉबेरी केवल सर्द इलाके में ही उगाई जाती है तो ठहरिए...गुजरात के एक छोटे से कस्बे के एक किसान ने स्ट्रॉबेरी की खेती कर सभी को हैरान कर दिया है. गुजरात में स्ट्रॉबेरी की खेती?? सुनने में बेशक यकीन करने जैसा नहीं लगता लेकिन ऐसा मुमकिन हुआ है.

पहली बार की स्ट्रॉबेरी की खेती
गुजरात के दांता तहसील के एक गांव के आदिवासी किसान डाभी मफाभाई रायसाभाई ने पहली बार अरावली के पहाड़ी क्षेत्रों में स्ट्रॉबेरी की खेती की है. उन्होंने एक संगठन के जरिए 300 स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए. इसके बाद, उन्होंने मालसिन और ड्रिप सिंचाई के जरिए फसल की निरंतर देखभाल की और आज उनकी स्ट्रॉबेरी की फसल पककर तैयार है.

600 रुपये प्रति किलो बिक रही स्ट्रॉबेरी
डाभी मफाभाई अब स्ट्रॉबेरी को बाजार में 600 रुपये प्रति किलो के अच्छे दाम पर बेच रहे हैं. मफाभाई ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि गर्म क्षेत्र में भी स्ट्रॉबेरी की फसल बोई जा सकती है. किसान मफाभाई डाभी का कहना है कि अगर उनकी तरह दूसरे किसान भी मेहनत करें तो इस तरह से स्ट्रॉबेरी का उत्पादन सफल हो सकता है और इसे अच्छे दामों पर बेचा भी जा सकता है.

स्ट्रॉबेरी की फसल तैयार कर सभी को हैरान किया
स्ट्रॉबेरी हमेशा ठंडे क्षेत्रों में उगती है. जबकि दांता तहसील गुजरात के सबसे पिछड़े और पहाड़ी इलाके के रूप में जाना जाता है. इस क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या है और इस क्षेत्र की मिट्टी भी केवल कुछ फसलों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. दांता तहसील में अधिकांश किसान बरसात के मौसम में गेहूं, कपास, मक्का और बाजरा की खेती करते हैं. ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की बड़ी समस्या होती है. लेकिन मफाभाई ने स्ट्रॉबेरी की फसल तैयार कर सभी को हैरान कर दिया है.

 

Read more!

RECOMMENDED