Grain ATM: अब राशन की दुकान पर नहीं होगी मारामारी, ग्राहकों को सीधे एटीएम से मिलेगा अनाज

लखनऊ में एक प्रशासन ने एक खास तरह का ATM इंस्टॉल किया है जिसे Grain ATM कहा जा रहा है क्योंकि यहां से आप अपने राशन कार्ड के जरिए अनाज ले सकते हैं.

Annapurti ATM
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • अनाज देने वाला एटीएम भी आया मार्केट में
  • लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में लगा पहला अनाज एटीएम

आपने अबतक कई तरह के ATM के बारे में सुना होगा जैसे पैसे देने वाला एटीएम, पानी देने वाला और तो और मिल्क एटीएम. लेकिन अब अनाज देने वाला एटीएम भी मार्केट में आ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में पहला अनाज एटीएम लगाया गया है. सरकारी राशन की दुकान पर लगे इस अनाज एटीएम से लोगों को राशन कार्ड पर मिलने वाला अनाज मशीन से दिया जा रहा है. 

शहर में लगा पहला अनाज ATM
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के हसनगंज में पंकज गिरी कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान है. यह पहली दुकान है जहां पर लखनऊ का पहला अनाज एटीएम लगा है. इस मशीन से राशन कार्ड धारकों को उनके कोटे का गेहूं-चावल खुद-ब-खुद निकलता है. 

जैसे ही कोटेदार राशन कार्ड धारक का डिटेल अपनी e-posh मशीन में फीड करते हैं तो उनके पास लिखकर आ जाता है किस राशन कार्ड धारक को कितने किलो गेहूं और कितना चावल दिया जाना है. राशन कार्ड धारक इस मशीन के नीचे अनाज निकलने की जगह पर बोरी लगाते हैं और चंद सेकंड में निर्धारित कोटे का गेंहू और चावल उनकी बोरी में आ जाता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED