75 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ जज़्बा, मात्र 2.50 रुपए में ग्राहकों को खिला रहे हैं टेस्टी समोसा, देखिये यह वीडियो

हाल ही में सरबजीत सिंह नामक एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग समोसे बनाकर बेच रहे हैं. उनके समोसे जितने टेस्टी हैं उतने ही सस्ते भी.

Elderly man selling samosa (Photo Credits: Instagram/@mrsinghfoodhunter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • मात्र ढाई रुपए में खा सकते हैं समोसे
  • 75 साल की उम्र में समोसे बनाकर बेच रहे बुजुर्ग

कहते हैं कि जो मेहनत करना जानते हैं वे न तो उम्र के मोहताज होते हैं और न ही मौकों के. बल्कि ऐसे लोग अपने लिए खुद मौके तलाशते हैं और मेहनत से अपनी किस्मत बना लेते हैं. आज ऐसे ही एक खुद्दार इंसान के बारे में हम आपको बता रहे हैं. 

यह कहानी है अमृतसर के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की, जो इस उम्र में भी मेहनत करके खा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सरबजीत सिंह नामक एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग समोसे बनाकर बेच रहे हैं. 

मात्र ढाई रुपए में खिलाते हैं टेस्टी समोसे: 

सरबजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह अंकल जी मात्र ढाई रुपए में समोसा बेचते हैं. आज के जमाने में बहुत से लोगों के लिए ढाई रूपए कोई मायने नहीं रखते हैं. लेकिन कोई गरीब और जरूरतमंद इतने से पैसों में इन अंकल की शॉप से समोसे खाकर अपना पेट भर सकता है. 

साथ ही, इस उम्र में भी काम करके वह सबके लिए मिसाल बने हुए हैं. सरबजीत सिंह की पोस्ट के मुताबिक इन अंकल की दुकान अमृतसर में महना सिंह रोड पर है. 

वीडियो पर आ रहे लगातार कमेंट्स: 

सरबजीत सिंह ने जब से यह वीडियो शेयर किया है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, “वाहेगुरु जी. सैल्यूट बाबाजी. इक गल आ साडे सिख वीर कदे भीख नी मंगदे मेहनत करदे ने.” 

वहीं एक यूजर ने लिखा कि इन अंकल जी को देखकर उन्हें अपने पिता की याद आ गई. बेशक ये बुजुर्ग आज हम सबके लिए एक मिसाल हैं. इसलिए अगर कभी अमृतसर जाना हो तो इनके यहां से समोसे खाने न भूलिएगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED