The Lunch Box: पेट के रास्ते दिल तक पहुंची यह कहानी, खण्डवा के लड़के ने की पोलैंड की लड़की से शादी... इरफान की लंच बॉक्स फिल्म की याद दिला देगी यह स्टोरी

पोलैंड की पॉलिना और खंडवा के सारंग की यह अनूठी प्रेम कहानी कॉलेज से शुरू हुई थी. अब दोनों विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. यह कहानी खास इसलिए है क्योंकि दोनों को जीवन में प्रेम का यह खज़ाना दरअसल खाने की वजह से मिला है.

gnttv.com
  • खण्डवा,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • स्कॉटलैंड में साथ पढ़ाई करते थे वर-वधु
  • सारंग के लज़ीज़ खाने से दिल लगा बैठीं पॉलिना

इरफ़ान खान की मशहूर फिल्म "द लंच बॉक्स" की तरह ही यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो पेट के रास्ते दिल तक पहुंचती है. इस लंच बॉक्स में चिट्ठियों का आदान-प्रदान तो नहीं हुआ लेकिन निमाड़ी व्यंजन की लज़्ज़त ने पोलैंड की एक युवती को ममध्य प्रदेश के निमाड़ में रहने वाले सारंग शुक्ला का दीवाना बना दिया. 

पोलैंड की पॉलिना और खंडवा के सारंग की यह अनूठी प्रेम कहानी कॉलेज से शुरू हुई थी और अब वे दोनों विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. पूरे भारतीय रीति रिवाज़ों से हुई शादी इस समय चर्चा में है.

कैसे हुई सारंग-पॉलिना की मुलाकात
निमाड़ के किसी युवक या युवती की किसी विदेशी से शादी का यह कोई पहला मामला नहीं है. यहां इससे पहले भी कई अजब-गज़ब प्रेम कहानियां सुर्खियां बटोर चुकी हैं. दो दशक पूर्व इसराइल की रोमी ओम्कारेश्वर में एक मूर्तिकार जगदीश से दिल लगा बैठीं. बाक़ायदा शादी भी हुई और बच्चे भी हुए. 

ये बात और है कि वे ज्यादा दिन साथ नहीं रह सके. इधर एक विदेशी युवती ओम्कारेश्वर में एक संन्यासी के प्रेम में ऐसी पड़ी की उस भगवाधारी ने उससे विवाह कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर लिया. अब यह प्रेम कहानी उससे थोड़ी अलग है. यहां स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी में साथ-साथ पढ़ने वाले युवक युवती में प्रेम का परवान चढ़ा जो लंच बॉक्स से और गहरा हुआ. 

अपनी प्रेम कहानी के बारे में सारंग बताते हैं, "हम स्कॉटलैंड में एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. संयोग से एक ही लेन में रहते थे और एक ही बस से रोज सफर करते थे. रोज-रोज मिलने से पहचान बढ़ी और फिर प्यार हुआ. पॉलिना जिस परिवार से आती है वहां भी पारिवारिक बॉन्डिंग गहरी है. बिल्कुल हमारी तरह. इसलिए यह रिश्ता तय हुआ." 

दरअसल खण्डवा के सारंग शुक्ला इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए सात समंदर पार स्कॉटलैंड गए थे. उन्हें जिस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया वहां उनके साथ पोलैंड की पॉलिना भी पढ़ाई कर रही थीं. सारंग पढ़ाई के साथ-साथ खाना बनाने के शौकीन भी थे. वह कॉलेज में अपने दोस्तों को अकसर खाना खिलाया करते थे. कई बार वह अपने घर पर किसी आयोजन में अपने दोस्तों को बुलाते और उन्हें अपने हाथ से बना खाना खिलाते. 

उनके दोस्तों की इसी टीम में पॉलिना भी थीं. वह सारंग के हाथ के ज़ायके से बहुत प्रभावित हुईं. और देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर जब कोविड का दौर आया तब अकेलेपन ने सभी को प्रभावित किया. सारंग और पॉलिना को भी. यहां से उन्होंने अपने प्रेम को रिश्ते में बदलने का सोचा. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताया और उन्हें सहर्ष स्वीकृति मिली. 

पहले दोनों ने स्कॉटलैंड में ही एक चर्च में 24 नवंबर 2024 को विधिवत शादी की. हिंदुस्तान लौटकर दोनों ने इसी सप्ताह निमाड़ी रस्मो-रिवाज के साथ खण्डवा में शादी कर ली. पॉलिना ने बिलकुल हिंदुस्तानी दुल्हन की तरह साड़ी पहनी, श्रंगार किया, मेहंदी लगाई और मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के फेरे लेकर विवाह की रस्म को पूरा किया. 

शादी पर क्या बोलीं पॉलिना?
सारंग बताते हैं कि उनके इस रिश्ते को पॉलिना के परिवार का समर्थन भी मिला है. भारतीय शादियों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इसे देखने के लिए पोलैंड से कई लोग आए हैं. पॉलिना के माता-पिता और उनकी बुआ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.

शादी पर पॉलिना कहती हैं, "इंडिया के कल्चर से मैं बहुत प्रभावित हूं. यहां शादियां बहुत सुन्दर और भव्य होती हैं. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं कोई राजकुमारी हूं. यहां शादी की हर रस्म रिवाज़ का अपना अर्थ है. मुझे भारतीय खाना भी बहुत पसंद है. इसके मसालों का अपना स्वाद है. सारंग खुद बहुत अच्छा खाना बनाते हैं. मुझे बहुत पसंद है. 
(खण्डवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट)

Read more!

RECOMMENDED