स्पोर्ट्सवियर से लेकर शॉर्ट्स तक... फ्लाइट में इन कपड़ों पर लगी है रोक! ट्रेवल कर रहे हैं तो इन एयरलाइन्स के ड्रेस कोड जरूर पढ़ लें

2024 में दो महिलाओं को स्पिरिट एयरलाइंस ने क्रॉप टॉप पहनने के चलते विमान में चढ़ने से रोक दिया था. महिलाओं ने जब इसका कारण पूछा तो उनते पहनावे को बेढंगा और रीवीलिंग बताया गया. वहीं कुछ दिनों पहले टेक्सास के एक पैसेंजर को इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने ऑफेंसिव हुडी पहनी हुई थी.

Flight dress Code
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • फ्लाइट में कपड़ों पर लगी है रोक!
  • कई घटनाओं के चलते लिया गया ये बड़ा फैसला

अक्सर लोगों को सफर करते वक्त आरामदायक कपड़े पहनना पसंद होता है. खासकर तब, जब सफल लंबा हो. वहीं जब बात फ्लाइट की हो तो लोग मनचाहे कपड़े पहनते हैं. लेकिन अब ऐसा करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है. क्योंकि हाल ही में, स्पिरिट एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है, जिसमें नंगे पैर, बेढंगे, ओवर रीवीलिंग या अश्लील कपड़े वाले यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया जाएगा. ये फैसला विमान के बाकी यात्रियों के आराम को देखकर लिया गया है. अगर यात्री इस ड्रेस कोड को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्हें फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.

तो चलिए जानते हैं और किन-किन एयरलाइन्स ने ड्रेस कोड जारी किया है.

हवाईयन एयरलाइंस- हवाईयन एयरलाइंस, के ड्रेस कोड की बात करें तो, इनके यात्रियों को स्विमसूट, स्पीडो, बिकनी बॉटम और ऑफेंसिव कपड़े पहनना मना है. इसके साथ ही नंगे पैर भी फ्लाइट में चढ़ने की मनाही, और  शरीर का अपर पार्ट ढका होना चाहिए. 

साउथवेस्ट एयरलाइंस- साउथवेस्ट एयरलाइंस के यात्री ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते जो अश्लील, बेढ़ंगा या किसी भी मायने में आपत्तिजनक या ऑफेंसिव हो. ऐसा करने पर यात्री को फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यूनाइटेड एयरलाइंस- साउथवेस्ट एयरलाइंस की तरह यूनाइटेड एयरलाइंस के यात्रियों को भी अश्लील, बेढ़ंगा या ऑफेंसिव पहनने से मना किया गया है. इसके साथ यूनाइटेड एयरलाइंस के सभी यात्रियों को जूते पहनना अनिवार्य होगा. 

अमेरिकन एयरलाइंस- सभी एयरलाइंस की तरह अमेरिकन एयरलाइंस ने अभी तक कोई भी ड्रस कोड जारी नहीं किया है. हालांकि, अमेरिकन एयरलाइंस के यात्रियों को फ्लाइट में प्रोपर ड्रेसअप होना चाहिए और यात्री नंगे पैर फ्लाइट में नहीं चढ़ सकेंगे.

डेल्टा एयरलाइंस- डेल्टा एयर लाइन्स वालों के लिए कोई ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है, लेकिन, अगर किसी भी यात्री के पहनावे, हाइजीन, महक, स्वस्थ या आचरण के बाकी यात्रियों को परेशानी होगी तो ऐसे यात्री के फ्लाइट से निकाल दिया जाएगा. 

कतर एयरवेज- कतर एयरवेज की बात करें तो इनके बिजनेस क्लास और अपर क्लास के यात्रियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. इनके यात्रियों को  शॉर्ट्स, स्पोर्ट्सवियर और ओवर रीवीलिंग कपड़े पहनना मना है.  लेकिन यात्री स्मार्ट कैजुअल कपड़े पहन सकते हैं. 

इन घटनाओं के चलते लिया गया ये बड़ा फैसला
बता दें, इम नियमों केपीछे कई ऐसी घटनाएं हैं जिनके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. दरअसल,  2024 में दो महिलाओं को स्पिरिट एयरलाइंस ने क्रॉप टॉप पहनने के चलते विमान में चढ़ने से रोक दिया था. महिलाओं ने जब इसका कारण पूछा तो उनते पहनावे को बेढंगा और रीवीलिंग बताया गया. वहीं कुछ दिनों पहले टेक्सास के एक पैसेंजर को इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने ऑफेंसिव हुडी पहनी हुई थी. हालांकि पैसेंजर ने हुडी को उतार दिया था. लेकिन फिर भी उसे विमान से उतार दिया गया था. जिससे साफ-साफ दिखता है कि स्पिरिट एयरलाइंस अपने ड्रेस कोड को कितना सीरियस ले रहे हैं. तो अगर आप भी किसी यात्रा में जाने वाले हैं तो ड्रेस कोड का खास ख्याल रखें.

 

Read more!

RECOMMENDED