होली के त्योहार से पहले #Holi2023 ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया है. लोग ट्विटर पर मीम्स शेयर करके एक दूसरे से पूछ रहे हैं की 'Kab hai holi'? होली की तारीख को लेकर कई लोग कन्फ्यूज हैं. कोई कह रहा है होली 7 मार्च को है तो कोई 8 मार्च को होली मनाएगा. आपके होली को और भी उत्साहपूर्ण बनाने के लिए हम सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ जबरदस्त मीम्स आपकेल िए लेकर आए हैं.