G20 Meet: G20 के लिए तैयार हैं भारत की स्पेशल महिला कमांडो, चप्पे-चप्पे पर रखेंगी नजर

इस स्पेशल बैच में 19 महिला कमांडो हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के आइटीबीपी सेंटर में एक महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है, यह महिला कमांडो किसी भी हाई राइज बिल्डिंग में आसानी से चढ़ने में सक्षम है, यह महिला कमांडो दूर से किसी भी लक्ष्य को अपनी स्नाइपर से भेदने में सक्षम है.

commando
अनामिका गौड़
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

G20 समिट (G20 Summit) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजधानी दिल्ली में तैयार या बढ़ती जा रही हैं. राजधानी दिल्ली में जो भी विदेशी मेहमान आएंगे उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी होगी, मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल ने स्पेशल महिला कमांडो का पहला बैच तैयार कर लिया है.

19 महिला कमांडो से तैयार की गई पहली बैच

इस स्पेशल बैच में 19 महिला कमांडो हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के आइटीबीपी सेंटर में एक महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है, यह महिला कमांडो किसी भी हाई राइज बिल्डिंग में आसानी से चढ़ने में सक्षम है, यह महिला कमांडो दूर से किसी भी लक्ष्य को अपनी स्नाइपर से भेदने में सक्षम है.

इन्ही के कंधों पर होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

यह वह 19 लड़कियां हैं जिनके कंधे पर जी-20 समिट के दौरान सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी, इन महिला कमांडोज को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गुड़गांव तक के रास्ते में होटल प्रगति मैदान के आसपास की बिल्डिंगों पर तैनात किया जाएगा. सब की नजर से बचकर यह महिला कमांडो विदेश से आए हुए मेहमानों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेंगी.

इन 19 लड़कियों का चुनाव भी स्पेशल तरीके से किया गया है, यह महिलाएं भारत के अलग-अलग राज्यों से आती हैं, इससे पहले इस ट्रेनिंग से पहले यह महिलाएं अपना सामान्य जीवन जी रही थीं. कोई अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी तो कोई कहीं नौकरी कर रही थी लेकिन जी-20 के लिए हुए इनके चयन ने इन महिला कमांडो का जीवन भी पूरी तरीके से बदल दिया है

1 महीने की कड़ी ट्रेनिंग में इन महिलाओं को सेल्फ डिफेंस से लेकर बंदूक चलाना निशान भेजना और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में आसानी से उतरना और चढ़ने सिखाया गया है, एक महिला कमांडो अपने साथ 24 घंटे लगभग 15 किलो तक का भार लेकर चलती है जिसमें अत्याधुनिक हथियार से लेकर बुलेट प्रूफ जैकेट और बड़े-बड़े गम बूट शामिल हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED