ग्रैमी अवॉर्ड्स दुन्याभर में पॉपुलर म्यूजिक अवॉर्ड्स हैं. हर साल इस पुरस्कार के लिए म्यूजिशियन्स को नॉमिनेट किया जाता है. आपको बता दें कि साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए भारतीय मूल के छह कलाकारों को नॉमिनेट किया गया है. जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि भारतीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमक रही है.
इन कलाकारों में रिकी केज, अनुष्का शंकर, वरिजश्री वेणुगोपाल, राधिका वेकारिया और चंद्रिका टंडन जैसे कलाकार शामिल हैं. ये सभी कलाकार भारतीय मूल के हैं.
रिकी केज
बंगलुरु के रहने वाले संगीतकार और पर्यावरणविद् रिकी केज के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया है. वह तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस बार उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, या चैंट एल्बम केटेगेरी में एल्बम ब्रेक ऑफ डॉन के लिए नॉमिनेट किया गया है. केज अक्सर इकोलॉजिकल मैसेज के साथ म्यूजिक बनाते हैं. यह पर्यावरणवाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अनुष्का शंकर
प्रसिद्ध सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. 2025 ग्रैमीज़ के लिए दो बार नॉमिनेट, अनुष्का अपने एल्बम चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज़ बिफोर डॉन के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम की दौड़ में हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने ब्रिटिश मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट जैकब कोलियर के साथ ए रॉक समव्हेयर में अपने कॉलोबोरेशन के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस केटेगरी में नामांकित किया है. अनुष्का 2006 में ग्रैमी अवार्ड्स में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय कलाकार थीं और अपने शानदार करियर के दौरान उन्हें नौ से ज्यादा ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.
राधिका वेकारिया
भारतीय मूल की ब्रिटिश कलाकार राधिका वेकारिया, अपने एल्बम वॉरियर्स ऑफ लाइट के साथ ग्रैमी में एक नई आवाज लेकर आई हैं, जिसे बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए नामांकित किया गया है. वेकारिया अपने म्यूजिक में संस्कृत, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं के वोकल्स का इस्तेमाल करती हैं. उनका म्यूजिक आध्यात्मिकता और कलात्मकता का एक सुंदर मिश्रण है और यह 2020 में सप्त: द सेवन वेज़ के बाद उनका दूसरा एल्बम है.
वरिजाश्री वेणुगोपाल
बेंगलुरु की गायिका, बांसुरी वादक और संगीतकार वरिजाश्री वेणुगोपाल को ए रॉक समव्हेयर में अनुष्का शंकर के साथ कॉलेबोरेशन के कारण ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. यह पहली बार है जह वरिजाश्री को ग्रैमी नॉमिनेशन मिला है. वरिजाश्री ने रिकी केज के एल्बम ब्रेक ऑफ डॉन में भी साथ काम किया है. वरिजाश्री कंटेंम्पररी के साथ सांस्कृतिक म्यूजिक को जोड़कर इसे अलग पहचान दे रही हैं.
नोशिर मोदी
मुंबई में जन्मे संगीतकार नोशिर मोदी को ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस केटेगरी के लिए नॉमिवेशन मिला है. वह रॉन कोरब और डेल एडवर्ड चुंग के साथ मासा ताकुमी के गाने काशीरा का हिस्सा हैं. वह सेल्फ-लर्नड गिटारिस्ट हैं. नोशिर 22 साल की उम्र में अमेरिका चले गए और यहां न्यूयॉर्क शहर के जैज़ म्यूजिक ने उन्हें बहुत प्रभावित किया.
चंद्रिका टंडन
चंद्रिका टंडन, एक प्रसिद्ध उद्यमी और कलाकार हैं. उन्हें उनके एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, या चैंट एल्बम श्रेणी में भी नामांकित किया गया है. बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और सेलिस्ट एरु मात्सुमोतो के साथ उन्होंने कॉलोबोरेशन किया है जो सबको बहुत पसंद आ रहा है. एक दिलचस्प बात यह है कि चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं. चंद्रिका को इससे पहले भी ग्रैमी नॉमिनेशन मिल चुका है.