बियर पर Overpricing करने वाले पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई ...कीमत से ज्यादा पैसे मांगने पर सेलर को किया गिरफ्तार, मालिक पर लगा जुर्माना

आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास एक बियर शॉप सेलर को गिरफ्तार किया है. सेलर पर आरोप है कि उसने बियर के ज्यादा पैसे देने की मांग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

gnttv.com
  • नोएडा,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आए दिन बियर शॉप या फिर वाइन शॉप पर ओवर रेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. इसको लेकर आबकारी विभाग समय-समय पर कार्रवाई भी करता रहता है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास का है ,जहां एक बियर शॉप पर ओवर रेटिंग की जा रही थी. मामले का वीडियो बियर खरीदने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बियर शॉप सेलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जिस शख्स के नाम पर बियर शॉप का लाइसेंस है उसको 75 हजार  रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

मालिक पर भी जुर्माना
दरअसल पूरा मामला बीती 21 तारीख की रात का है. थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास एक बियर शॉप है.  दुकान पर दो व्यक्ति एक ब्रांड की बियर खरीदने के लिए पहुंचे थे. जब उन्होंने बियर पर लगे प्रिंट रेट के आधार पर पैसे देने की कोशिश की तो बियर शॉप के सेलर रविकुमार ने उन्हें बियर रेट से 20 रुपये ज्यादा मांगे. वायरल वीडियो में देखा गया कि दोनों ही व्यक्ति उससे सही रेट लेने की बात करते रहे थे लेकिन सेलर रवि ने कहा कि उसे 20 रुपये एक्सट्रा चाहिए और यह उनका हक है. जबकि उनमें से एक व्यक्ति ने बीयर वापस करने की बात कही लेकिन दूसरे व्यक्ति ने इस फर्जीवाड़े की पूरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को हुई तो आनन-फानन में आबकारी विभाग ने बियर शॉप पर पहुंचकर वीडियो में दिख रहे सेलर रवि को गिरफ्तार कर लिया. बियर शॉप के लाइसेंसी सुरेंद्र कुमार को इस मामले पर जवाबदेही देने और साथ में 75 हजार का जुर्माना भी लगा दिया गया.

पूरे मामले पर फोन पर ज्यादा जानकारी देते हुए राकेश बहादुर  (डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर) ने बताया कि पहले भी इसी बियर शॉप की ओवर रेटिंग की शिकायत लोगों द्वारा की गयी थी, जिसपर इनको चेतावनी दी गयी थी. अब जब यह वीडियो सामने आया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक्साइज एक्ट 64  और धारा 402 के तहत सेलर रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आगे भी आबकारी पुलिस और रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी.

(अरुण त्यागी की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED