हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, गांव वालों ने छोड़ दिए सारे काम, बना ग्रैंड सेलिब्रेशन!

दूल्हा सचिन ने नूरपुर के छज्जुपुरा गांव की रहने वाली कामिनी से शादी की है. शादी तो पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई, लेकिन विदाई का अंदाज एकदम हटकर था. सचिन हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे, जिससे गांव में मेला जैसा माहौल बन गया.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा
gnttv.com
  • बिजनौर,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

शादी एक ऐसा पल होता है, जिसे हर कोई खास बनाना चाहता है. लेकिन बिजनौर के एक दूल्हे ने अपनी शादी को कुछ इस तरह यादगार बनाया कि पूरा गांव बस यही नजारा देखने के लिए उमड़ पड़ा. गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर लैंड होते देख लोगों की आंखें चमक उठीं और दूल्हे का स्वागत किसी सेलिब्रिटी की तरह हुआ.

रविवार का दिन बिजनौर के किरतपुर और नूरपुर के गांव छज्जुपुरा के लिए बेहद खास बन गया. क्योंकि सचिन सिंह, जो किरतपुर के मोहल्ला लाडपुरा के रहने वाले हैं, अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे. शादी के इस अनोखे अंदाज ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी.

हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़, गांव में बना मेला जैसा माहौल
दूल्हा सचिन ने नूरपुर के छज्जुपुरा गांव की रहने वाली कामिनी से शादी की है. शादी तो पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई, लेकिन विदाई का अंदाज एकदम हटकर था. सचिन हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे, जिससे गांव में मेला जैसा माहौल बन गया.

गांव के लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए घंटों पहले से ही हेलीपैड पर जमा हो गए थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर आसमान में दिखा, लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई. हेलीकॉप्टर के उतरते ही पूरा गांव खुशी से झूम उठा और मोबाइल कैमरों की फ्लैश लाइट्स चमकने लगीं. लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ फोटो और वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

दूल्हे के पिता की ख्वाहिश, 'बेटे की शादी कुछ अलग हो!'
सचिन सिंह एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और अपने परिवार में सबसे छोटे बेटे हैं. उनके पिता ने हमेशा चाहा था कि उनके बेटे की शादी कुछ अलग और खास तरीके से हो. इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने तीन महीने पहले ही हेलीकॉप्टर बुक कर लिया था.
सचिन ने बताया, "पापा की यह ख्वाहिश थी कि मेरी शादी यादगार बने. जब उन्होंने हेलीकॉप्टर की बात कही तो हम सबने इसे हकीकत बनाने की ठान ली."

सचिन की इस अनोखी शादी ने गांव में भी एक नया इतिहास रच दिया. न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव इस पल का गवाह बना.

गांव की पहली हेलीकॉप्टर लैंडिंग, हर कोई हुआ रोमांचित
छज्जुपुरा गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतरा था, इसलिए यह नजारा देखने के लिए बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं- हर कोई उमड़ पड़ा. गांव के बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर लैंड होते देखा है. कामिनी की विदाई भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, पूरा गांव भावुक हो गया और शादी की इस यादगार विदाई के चर्चे चारों तरफ फैल गए.

इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग इस अनोखी शादी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह शादी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

(संजीव शर्मी की रिपोर्ट)
 

 

Read more!

RECOMMENDED