दूल्हे ने जूता चुराई में 50 हजार की जगह दिए 5000 तो दुल्हन के परिवार ने जमकर पीटा, भिखारी भी कहा

बारात के आने के बाद शादी की रस्में चल रही थीं, रस्मों के क्रम के बीच में जूता चुराई की रस्म भी आई, इस पूरी घटना में दूल्हे पक्ष का कहना है कि जूता चुराई के रस्म के चलते साली ने अपने जीजा के जूते चुरा लिए.

gnttv.com
  • बिजनौर,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • जूता चुराई की रस्म पर हुआ विवाद
  • बारातियों को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दूल्हे की जमकर कुटाई कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर की शादी उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी. शनिवार को देहरादून से बारात जिला बिजनौर पहुंची.

जूता चुराई की रस्म पर हुआ विवाद
बारात के आने के बाद शादी की रस्में चल रही थीं, रस्मों के क्रम के बीच में जूता चुराई की रस्म भी आई, इस पूरी घटना में दूल्हे पक्ष का कहना है कि जूता चुराई के रस्म के चलते साली ने अपने जीजा के जूते चुरा लिए. साली ने अपने जीजा को जूता वापस करने के लिए जीजा से 50000 की मांग की. इसके बाद दूल्हे ने अपनी साली को 5000 निकाल कर दे दिए, जिसके बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया.

बारातियों को जमकर पीटा
इतनी बात पर बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई, दोनों पक्षों की बातचीत अचानक से लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई. वहीं बारातियों का कहना है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर बारातियों के साथ खूब मारपीट की, नौबत यहां तक आ गई की लाठी डंडे तक चलने लगे. वहीं दूसरी ओर दुल्हन पक्ष का कहना है कि साली के द्वारा पैसे मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में क्या सोने की चीज दी है, जोकि वजन में काफी हल्की है पहनने के साथ ही टूट जाएगी.

हमें पैसे से प्यार है...
इसके बाद दुल्हन पक्ष ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से, जिसपर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें पैसे से प्यार है. इसके बाद दूल्हे के परिवार ने लड़की के परिवार को धमकी भी दी, इस सब कहा सुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई. दोनों पक्षों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि मामूली सी बातचीत झगड़े में तब्दील हो गई जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने झगड़े की सूचना यूपी डायल 100 पर दी.

दोनों पक्षों में करवाया गया समझौता
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. इसके बाद बाराती और लड़की के परिवार वाले बिजनौर के थाना नजीबाबाद पहुंच गए, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की बातचीत सुनी और पूरा मामला जाना, मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जूता चुराई की रस्म को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद दोनों पक्ष नजीबाबाद थाने पहुंचे, अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है.

-रितिक राजपूत की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED