दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है? दुनिया की सबसे लंबी महिला कौन है? आप शायद इन दोनों को जानते होंगे? सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे और सबसे लंबी महिला रूमेसा गेल्सी है. इस दोनों की अगर मुलाकात हो तो वो नजारा कैसा होगा? लेकिन ऐसा हुआ है. दुनिया की सबसे छोटी और सबसे लंबी महिला की मुलाकात हुई और इसका वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों की ये मुलाकात लंदन में हुई. दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की और चाय पी.
सबसे छोटी और सबसे लंबी महिला की मुलाकात-
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे और सबसे लंबी महिला रूमेसा गेल्सी की मुलाकात लंदन के सवॉय होटल में हुई. दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे अपने जीवन के अनुभव शेयर किए. दोनों की मुलाकात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे 2024 के मौके पर हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस मुलाकात पर ज्योति ने कहा कि मैं हमेशा लोगों को ऊपर देखती हूं, जो मुझसे लंबे हैं. लेकिन आज मुझे ऊपर देख कर दुनिया की सबसे लंबी महिला को देखना बहुत खुशी की बात थी. जबकि रूमेसा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि ज्योति से पहली बार मिलना अद्भुत था. वह सबसे खूबसूरत महिला है. मैं उनके मिलने का इंतजार काफी समय से कर रही थी.
इससे पहले ज्योति दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन से मिल चुकी हैं. दोनों की मुलाकात अमेरिका में हुई थी.
कितनी है लंबाई-
रूमेसा गेल्गी की लंबाई 7 फीट 0.71 इंच है. जबकि ज्योति आम्गे की लंबाई 2 फीट 0.7 इंच है. भारत की ज्योति आम्गे 30 साल की है. जबकि रूमेसा गेलसी 27 साल की है और वो तुर्की की रहने वाली हैं. रूमेसा एक वेब डेवलपर हैं.
कौन हैं ज्योति आम्गे-
ज्योति आम्गे नागपुर की रहने वाली एक एक्ट्रेस हैं. ज्योंति साल 2009 में दुनिया की सबसे छोटी महिला के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था. ज्योति ने अमेरिकन हॉरर स्टोरी, लिटिल वर्ल्ड में भी काम किया है. ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था. वो प्रिमोर्डियल बौनापन की बीमारी के कारण 62.8 सेंटीमीटर की हैं.
ये भी पढ़ें: