होली रंगों का त्योहार है लिहाज़ा रंगों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन एक सच ये भी है कि अगर रंगों में केमिकल का इस्तेमाल ज्यादा हुआ हो तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में आपको रंग खेलने से पहले और रंग खेलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.
रंग खेलने से पहले वाली सावधानियां
रंग छुड़ाने के लिए करें ये उपाय
होली पर गुलाल उड़ाने में तो खूब मजा आता है लेकिन अगला दिन सजा बन जाता है जब रंग छुड़ाए नहीं छूटता. हमारे पास आपके लिए इसका भी उपाय है. होली के बाद त्वचा को रगड़-रगड़ कर ना धोएं इससे स्किन कटने-फटने की दिक्कत हो जाती है. रंग उतारने के लिए फोम वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें हार्श क्लेंजर चेहरे पर ना लगाएं. रंगों को छुड़ाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें, क्योंकि रंग चेहरे की प्राकृतिक नमी और ऑयल्स को सोख लेते हैं जिससे त्वचा डैमेज हो जाती है. त्वचा का खोया हुआ निखार लौटाने के लिए फेस पैक बनाकर लगाएं फेस पैक्स के लिए बेसन, शहद, दही, चंदन, हल्दी और ग्रीन टी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.