Holi Skin Care Tips: होली का रंग कहीं त्वचा को न पहुंचाए नुकसान, रंग खेलने से पहले बरतें ये सावधानियां

होली के दिन रंग से बचना नामुमकिन है, लेकिन ऐसे में रंग का सबसे ज्यादा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है. लेकिन रंग खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरत कर आप अपनी त्वचा को बचा सकते हैं.

रंग खेलने से पहले बरतें ये सावधानियां
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • होठों पर लिप बाम लगाकर रखें इससे होठों पर रंग नहीं जमेगा
  • रंग खेलने से पहले स्किन पर आइस क्यूब रगड़ें

होली रंगों का त्योहार है लिहाज़ा रंगों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन एक सच ये भी है कि अगर रंगों में केमिकल का इस्तेमाल ज्यादा हुआ हो तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में आपको रंग खेलने से पहले और रंग खेलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.

रंग खेलने से पहले वाली सावधानियां

  • रंग खेलने से पहले स्किन पर आइस क्यूब रगड़ें. इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और रंग आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाते. 
  • फुल स्लीव्स ड्रेस पहनें ताकि रंगों में इस्तेमाल केमिकल से आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान न हो. 
  • होली खेलने से पहले आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज कर लें. बेहतर होगा कि आप किसी क्रीम की जगह नारियल, बादाम या फिर तिल का तेल लगा लें, इससे त्वचा में एक्ने और पफीनेस की समस्या नहीं होती है. 
  • होली खेलने से पहले हाथ पैर और गालों पर सरसों तेल से हल्का मसाज करें इससे रंग का असर कम होगा. 
  • होठों पर लिप बाम लगाकर रखें इससे होठों पर रंग नहीं जमेगा.

रंग छुड़ाने के लिए करें ये उपाय
होली पर गुलाल उड़ाने में तो खूब मजा आता है लेकिन अगला दिन सजा बन जाता है जब रंग छुड़ाए नहीं छूटता. हमारे पास आपके लिए इसका भी उपाय है. होली के बाद त्वचा को रगड़-रगड़ कर ना धोएं इससे स्किन कटने-फटने की दिक्कत हो जाती है. रंग उतारने के लिए फोम वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें हार्श क्लेंजर चेहरे पर ना लगाएं. रंगों को छुड़ाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें, क्योंकि रंग चेहरे की प्राकृतिक नमी और ऑयल्स को सोख लेते हैं जिससे त्वचा डैमेज हो जाती है. त्वचा का खोया हुआ निखार लौटाने के लिए फेस पैक बनाकर लगाएं  फेस पैक्स के लिए बेसन, शहद, दही, चंदन, हल्दी और ग्रीन टी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED