होंठ हमारे शरीर का ऐसा हिस्सा है जो सबसे कोमल होता है. लेकिन अगर यही होंठ काले हों तो चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है. काले होंठ होने के कई कारण हैं , जैसे शरीर में पानी की कमी, सूरज की गर्मी, गलत कैमिकल प्रोडक्ट, वगैरह. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जो काले होंठो को गुलाबी करने में मददगार साबित होते हैं.
शहद और नींबू – एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद धो लें. नींबू होंठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है. शहद त्वचा को मॉश्चराइज करता है.
नींबू – आप नींबू का इस्तेमाल होंठों के कालेपन से छुटकारा दिलाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको नींबू को सोने से पहले होंठों पर रगड़ना है और अगली सुबह पानी से धो लें.
हल्दी वाला दूध – एक चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें. इस मिश्रण को नियमित रूप से लगाएं.
एलोवेरा जेल – होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है.
गुलाब जल – गुलाब जल हाइपर पिंगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. कॉटन की मदद से अपने होंठों पर गुलाब जल लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें.
नारियल तेल- होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इस उपाय को नियमित रूप से लगाने से होंठों की रंगत साफ होती है.
जैतून का तेल- जैतून का तेल होंठो के लिए बहुत फायदेमंद होता है. होंठो का कालापन दूर करने के लिए जैतून के तेल में थोड़ा सा नमक मिला कर लगाएं. और फिर इसे मुलायम कपड़े से साफ कर लें. अल्टरनेट डे पर ऐसा करने से होंठो का कालापन दूर हो जाता है.
खीरा – होंठों के कालेपन को कम करने के लिए खीरे का जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतर परिणाम पाने के लिए एलोवेरा जेल में खीरा का जूस मिलाकर अप्लाई करें.