होली में तरह-तरह की गुजियाएं बनती हैं. मावा, सूजी, नारियल, गुलकंद ये कुछ ऐसी गुजियाएं हैं जो ज्यादातर बनाई और खाई जाती हैं. इन सबके अलावा आज हम आपको शुगर फ्री गुजिया की भी रेसिपी बताएंगे, जिससे आप डायबिटीज पेशेंट के लिए भी गुजिया बना सकेंगे. इस स्पेशल गुजिया का नाम शुगर फ्री गुजिया है. इस गुजिया को शुगर के मरीज बिना किसी टेंशन के आराम से खा सकते हैं और इनका ब्लड शुगर लेवल भी नहीं बढ़ेगा. तो आइए बताते हैं आपको की आप घर पर ही कैसे इसे बना सकते हैं.
होली का त्योहार बिना गुजिया के अधूरा लगता है. होली पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन एक चीज जो होली पर ज्यादातर सभी के घरों में बनती है वो हैं गुजिया. होली के दिन कई तरह की गुजियां बनाईं जाती हैं.
शुगर फ्री गुजिया की सामाग्री
शुगर फ्री गुजिया बनाने की विधि
ये भी पढ़ें: