हम सब जानते हैं कि फ़ास्ट फैशन हमारे पर्यावरण और पृथ्वी के लिए सही नहीं है. इसलिए हम सबको कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी लाइफस्टाइल पर्यावरण के अनुकूल रखें. और यह करना बहुत मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको बस थोड़ा संयमित और क्रिएटिव होने की जरूरत है.
ज्यादातर लोग जरूरत के लिए नहीं बल्कि फैशन के लिए कपड़े खरीदते हैं. उन्हें कुछ महीने पहनते हैं और जैसे ही मार्किट में कुछ नया आता है तो हम नए कपड़े खरीद लाते हैं. लेकिन इस कारण हमारी धरती का कितना नुकसान हो रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
अगर आप कभी इस बारे में जानने की कोशिश करें तो आपको पता चलेगा कि दुनियाभर में प्रदूषण के टॉप 10 कारणों में फैशन इंडस्ट्री भी शामिल है. और अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए सिवाय कचरे और प्रदूषण के कुछ और नहीं छोड़कर जायेंगे.
इसलिए जरुरी है कि हम आज से ही छोटे-छोटे कदम उठायें, जो पर्यावरण संरक्षण में मददगार हों. और इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने पुराने कपड़ों को अपसायकल करके फिर से इस्तेमाल में ले सकते हैं.
पुरानी साड़ियों से बनवाएं स्टाइलिश सूट या लहंगा:
भारत के लगभग सभी घरों में महिलाएं साड़ियां पहनती हैं. अगर आप अच्छी क्वालिटी और फैब्रिक की साड़ी लें तो ये सालों-साल चलती हैं. लेकिन एक समय के बाद साड़ियां पुरानी होती रहती हैं और अलमारी में रखी रहती हैं. क्योंकि हम लेटेस्ट फैशन के हिसाब से कभी स्टाइलिश सूट तो कभी लहंगे ले लेते हैं.
लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर में रखी पुरानी साड़ियों से खूबसूरत और ट्रेंडी सूट, स्कर्ट या लहंगे बनवा सकते हैं. सिल्क, कांजीवरम, शिफॉन आदि की साड़ियों से बहुत ही प्यारी और एकदम लेटेस्ट लुक वाली ड्रेसेज तैयार करवाई जा सकती हैं. आप अपने शहर के किसी भी अच्छे टेलर से यह काम करा सकते हैं.
डेनिम जीन्स से बनाएं तरह-तरह के बैग्स:
क्या आपको पता है कि डेनिम की एक जीन्स बनाने के लिए हजारों लीटर पानी खर्च होता है? और जीन्स जल्दी खराब नहीं होती हैं. ऐसे में या तो हमारी डेनिम अलमारी में पड़ी रहती हैं या फिर हम इन्हें कचरे में दे देते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप डेनिम जीन्स से अपने कॉलेज के लिए हैंड बैग से लेकर ऑफिस का लैपटॉप बैग तक बनवा सकते हैं तो.
जी, कल डेनिम के प्रोडक्ट्स खूब फैशन में हैं. आपको चप्पल से लेकर ऑफिस के इंटीरियर डिजाइनिंग तक, सभी जगह डेनिम का यूज मिल जायेगा. इसलिए अगली बार नया बैग खरीदने से पहले दस बार सोचियेगा और अगर पुरानी डेनिम जीन्स या जैकेट हो तो इसी से ट्रेंडी लुक वाला बैग बनवा लीजिएगा.
पुराने तौलियों से बनाएं डोरमैट:
अक्सर घरों में सभी दरवाजों और बाथरूम के लिए डोरमैट होते ही हैं. कुछ महीने बाद ये खराब होने लगते हैं और हम फिर नए ले आते हैं. लेकिन आपका यह काम अपने घर के पुराने तौलियों से आसानी से हो सकता है. तौलिये कई तरह के कपड़े के आते हैं.
पतले तौलिये से लेकर मोटे तौलियों तक, सभी का इस्तेमाल आप डोरमैट बनाने में कर सकते हैं. आप हाथ पोछने वाले छोटे तौलियों को सिलकर भी एक बड़ा डोरमैट बना सकते हैं.
पुराने सूट-टीशर्ट से बनाएं टेबल कवर या टॉप शीट:
अगर आपके घर में पुराने सूट या टी-शर्ट हैं, जिन्हें आप फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन्हें अपसायकल करके खूबसूरत पैच वर्क के टेबल कवर या बच्चों के ओढ़ने के लिए टॉप शीट बना सकते हैं. दोनों ही चीजें बनाना बहुत आसान है.
आपको बाद तय करना है कि किस साइज का टेबल कवर आपको बनाना है. उसी के हिसाब से आप पुराने सूट और टीशर्ट को काटकर कपड़ा बना लें और सभी टुकड़ों को साथ में सिलकर अच्छी-सी डिज़ाइन का टेबल कवर बना लें.