Reuse Plastic Bottels: बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से बना सकते हैं काम की चीजें, सजा सकते हैं अपना घर और गार्डन
कई बार लोग प्लास्टिक की बोतलों को कबाड़ी को दे देते हैं तो बहुत बार यूं ही कचरे में फेंक देते हैं. और खासकर कि गर्मियों के मौसम में जब लगभग हर दिन कभी कोल्डड्रिंक तो कभी अन्य किसी सॉफ्टड्रिंक की बोतलें घर में इकट्ठा होती रहती हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप इन प्लास्टिक की बोतलों को अपने घर में बहुत से कामों के लिए फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं तो? जी हां, आप प्लास्टिक की बेकार पड़ी अलग-अलग बोतलों को अपने घर और गार्डन को सजाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.
हम सब जानते हैं कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है. लेकिन फिर भी हमारे घर और रसोई में इस्तेमाल होने वाली लगभग हर दूसरी चीज प्लास्टिक की है. और अक्सर हर घर में तरह-तरह की प्लास्टिक की बोतलों के इकट्ठा होने की समस्या होती है.
कई बार लोग इन बोतलों को कबाड़ी को दे देते हैं तो बहुत बार यूं ही कचरे में फेंक देते हैं. और खासकर कि गर्मियों के मौसम में जब लगभग हर दिन कभी कोल्डड्रिंक तो कभी अन्य किसी सॉफ्टड्रिंक की बोतलें घर में इकट्ठा होती रहती हैं.
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप इन प्लास्टिक की बोतलों को अपने घर में बहुत से कामों के लिए फिर से इस्तेमाल (How to reuse plastic bottles) कर सकते हैं तो? जी हां, आप प्लास्टिक की बेकार पड़ी अलग-अलग बोतलों को अपने घर और गार्डन को सजाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.
इस तरह से करें प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल:
1. बनाएं ज़िपर पाउच:
इसके लिए आपको दो प्लास्टिक की बोतल (PET), कैंची, चाकू, एक ज़िपर (चेन) और ग्लू (गोंद) की जरूरत होगी.
सबसे पहले आप एक बोतल का ऊपरी हिस्सा काटिये. इसके बोतल के बचे निचले हिस्से को पाउच के लिए इस्तेमाल करना है.
अब दूसरी बोतल के सबसे नीचे के हिस्से को काटकर अलग कर लीजिए.
अब ज़िपर को पहली बोतल के खुले हुए सिरे पर ग्लू की मदद से चिपका दें.
इसके सूखने के बाद, ज़िपर को दूसरी तरफ से दूसरी बोतल के टुकड़े से चिपका दें.
सूखने के बाद आप ज़िपर को बंद कर सकते हैं और खोलिए.
आपका पाउच तैयार है और आप इसमें अपना छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं.
2. बनाएं क्यूट गमले:
बोतलों से गमले बनाने के लिए आपको प्लास्टिक की बोतल, आर्ट एंड क्राफ्ट की चीजें (अगर आप सजाना चाहें तो), पौधे, मिट्टी, ऐक्रेलिक पेंट, चाकू और ग्लू की जरूरत रहेगी.
बोतल को दो हिस्सों में काटिए या फिर एक-तिहाई हिस्से में.
बोतल का निचला भाग आपको इस्तेमाल करना है.
इस हिस्से को ऐक्रेलिक पेंट से रंग लें.
अगर आप इसे और सजाना चाहते हैं तो आर्ट और क्राफ्ट कर सकते हैं.