Keep safe your electrical appliances: इस हीट पीरियड में ऐसे रखें अपने इलेक्ट्रिकल उपकरणों का ख्याल

पिछले कुछ समय से लगातार शॉर्ट सर्किट और घरेलू आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसका बड़ा कारण लगातार बढ़ रहा तापमान और गर्मी है. ऐसे में, जरूरी है कि हम अपने घर में इलेक्ट्रिसिटी को लेकर सावधान रहें.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है और ऐसे में, इलेक्ट्रिकल सिस्टम में बहुत सी परेशानियां हो जाती हैं. जिससे अत्यधिक गर्मी और इलेक्ट्रिकल फायर (आग) का खतरा बढ़ जाता है. दिल्ली सरकार के बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उच्च तापमान बिजली के उपकरणों पर ज्यादा दबाव डालता है, जिससे उपकरण के फेल होने की संभावना बढ़ जाती है. बिजली का अत्यधिक उपयोग, अक्सर घरेलू परिसर में जब जरूरत से ज्यादा लोड - विशेष रूप से एसी जैसे उपकरणों के लिए - सर्किट पर प्रेशर बढ़ा सकता है या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है. 

पिछले साल से आग संबंधी कॉलों में 37% की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा को 20 मई तक 8,201 कॉल्स आई हैं, जबकि पिछले साल इसी पीरियड में उसने 5,970 कॉल्स दर्ज की थीं. इस साल मई के पहले 20 दिनों में आग से संबंधित 2,280 कॉल आईं, जबकि 2023 में इसी पीरियड में केवल 956 कॉल आईं. 

ऐसे बचें शॉर्ट सर्किट और आग से:

  • अगर आपके घर में इलेक्ट्रिकल उपकरण हैं तो आपके सावधानी बरतनें की जरूरत है. 
  • सबसे पहले तो जब इलेक्ट्रिकल उपकरण इस्तेमाल में न हों तो इन्हें अनप्लग कर दें ताकि इलेक्ट्रिकल सर्किट पर बोझ न बढ़े.
  • इलेक्ट्रिकल कॉर्ड को गर्मी और पानी के सोर्स से दूर रखें. 
  • पावर बार और मल्टी-प्लग एडेप्टर्स सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें और एक सिंगल आउटलेट में एक से ज्यागा प्लग न करें. 
  • नियमित तौर पर चेक करें कि आपके इलेक्ट्रिकल उपकरण की कोई वायर में गड़बड़ी तो नहीं है.
  • लंबे समय तक पंप, गीजर, हीटर और एसी जैसे उपकरणों को इस्तेमाल न करें. 
  • अपने इलेक्ट्रिकल वायरिंग को सालाना चेक कराएं. 
  • क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स से ही वायरिंग, आउटलेट्स और डिवाइस इंस्टॉल कराएं. 
  • इलेक्ट्रिकल सर्किट्स को ज्यादा करंट फ्लो से बचाने के लिए ELCB/RCB का प्रयोग करें. 
  • घरेलू वायरिंग से ई-रिक्शा या बैटरीज को चार्ज न करें. 
  • इलेक्ट्रिकल व्हीकल को ओवरचार्ज न करें. 
  • इलेक्ट्रिकल मीटर को घर के बाहर लगवाएं न कि दरवाजे या सीढ़ियों के नीचे. 
  • उपकरणों को सीधा दीवार के आउटलेट में प्लग करें. 

 

Read more!

RECOMMENDED