पति बोला- पत्नी दिनभर रील बनाती है...दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं! छुटकारा दिलवा दीजिए

Instagram Reels इन दिनों भारी डिमांड में है. आजकल हर कोई रील्स बनाकर फेमस होना चाहता है. कई लोगों को तो रील बनाने की इतनी लत लग चुकी है कि न जगह देखते हैं न वक्त न ही मौका. बस फोन उठाया और बना दिया रील. ऐसी ही एक आदत की वजह से गोरखपुर में एक कपल के बीच कहा सुनी हो गई.

Representative Image
gnttv.com
  • गोरखपुर ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • रील की वजह से पत्नी से छुटकारा चाहता है पति
  • पत्नी के रील बनाने से रिश्तेदार उड़ाते हैं मजा

Instagram Reels इन दिनों भारी डिमांड में है. आजकल हर कोई रील्स बनाकर फेमस होना चाहता है. कई लोगों को तो रील बनाने की इतनी लत लग चुकी है कि न जगह देखते हैं न वक्त न ही मौका. बस फोन उठाया और बना दिया रील. ऐसी ही एक आदत की वजह से गोरखपुर में एक कपल के बीच कहा सुनी हो गई.

पहले पत्नी ने की थी पति की शिकायत
दरअसल गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की कि उसके पति का उसकी बहन के साथ नाजायज संबंध है. इतना ही नहीं वो शराब पीकर उसे पीटता भी है. मामले की गंभीरता को समझते हुए इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने महिला के पति को थाने बुलवाया. पति पहले तो थाने आने से आनाकानी करने लगा लेकिन जब सख्ती की गई तब जाकर इस पूरे मामले का भंडाफोड हुआ.

रील की वजह से पत्नी से छुटकारा चाहता है पति
पता चला कि दोनों में रील बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है, और इस वजह से उसके दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं. इसलिए वह अपनी पत्नी से छुटकारा चाहता है. वह साथ नहीं रह सकते. हालांकि पुलिस ने दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए दोनों को समझा बुझा कर थाने से वापस भेज दिया.

रील बनाने की वजह से लोग उड़ाते हैं मजाक
ट्रक ड्राइवर पति ने बताया कि पहले उसकी पत्नी कभी-कभी रील बन बनकर डालती थी लेकिन उसने अब अपना एक ब्लॉग बना लिया और उस पर रोजाना रील बनाकर डालती है और इससे उसकी बदनामी होती है. पति ने अभी बताया कि पहले वह रील बनाने में उसकी मदद करता था लेकिन रिश्तेदार टोकने लगे और फिर मामला बिगड़ गया. फिलहाल दोनों अब साथ में हैं.

Read more!

RECOMMENDED