क्या आप भी दिनभर सोशल मीडिया पर मीम्स देखते और शेयर करते रहते हैं. तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है. बेंगलुरु की एक कंपनी स्टॉक ग्रो को एक लाख रुपये महीने की सैलरी पर चीफ मीम ऑफिसर की तलाश है. कंपनी ने एक हफ्ते पहले लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर किया था. इस रिमोट वर्किंग जॉब में एक कैंडिडेट को वित्त और शेयर बाजार से संबंधित मीम्स बनाने होंगे. मीम्स ऐसे होने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा GenZ और मिलेनियल्स कनेक्ट कर सकें.
क्या है रिक्वायरमेंट?
उम्मीदवार को फाइनेंस मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए और उसमें फाइनेंस और फनी ट्रेंड्स के बीच डॉट्स कनेक्ट करने की क्षमता होनी चाहिए. इतना ही नहीं, उम्मीदवार के पास फनी फाइनेंस से संबंधित मेम्स बनाने की क्षमता होनी चाहिए, एक अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ एक विचित्र शब्दकार होना चाहिए, साथ ही मीम्स को लेकर एक जुनून होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए और एक टीम वर्क करने में माहिर हो.
कंपनी ने लिंक्डइन पर निकाली है वेकेंसी
कंपनी ने लिंक्डइन पर लोगों से इस काम के लिए अपने मीम-उत्साही दोस्तों को रेफर करने का आग्रह किया है और अगर वे जिस व्यक्ति को रेफर करते हैं उसे काम पर रखा जाता है तो वे आईपैड जीत सकते हैं.
जॉब लिस्टिंग के अनुसार, चीफ मेमे ऑफिसर को ऐसी कॉन्टेंट तैयार करने का काम सौंपा जाएगा जो न केवल हमें हंसाए बल्कि हमारे ब्रांड के लहजे और संदेश के प्रति भी सही रहे. फनी और ऑन-ब्रांड होने के बीच संतुलन बनाना बेशक एक चुनौती है, लेकिन हमें यकीन है कि आप इसके लिए तैयार हैं.