अपनी शादी पर स्पेशल एंट्री लेने का सपना हर किसी का होता है. हर कपल ये चाहता है कि जब वो वेन्यू में आएं तो हर किसी की निगाह पर उनपर ही ठहर जाए. ऐसे ही एक यूनिक एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें कपल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के एक सीन की तरह 'खतरनाक' एंट्री कर रहे हैं.
रणबीर के फिल्मी अंदाज में कपल की एंट्री
एनिमल फिल्म से इंस्पायर होकर कपल मूवेबल मशीन गन से वेडिंग वेन्यू में एंट्री कर रहे हैं. फिल्म के एक एक्शन सीन में रणबीर कपूर का किरदार अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए 500 किलो की मशीन गन से अंधाधुन फायरिंग करता है. दूल्हा और दुल्हन ने अपने खास दिन को और खास बनाने के लिए मशीन गन जैसा दिखने वाला रेप्लिका का ऑर्डर दिया था, जिसपर बैठकर दोनों ने ग्रैंड एंट्री ली. कपल की एंट्री के वक्त अर्जन वैल्ली गाना भी प्ले किया गया. कपल को लगा कि लोगों को उनका ये अंदाज पसंद आएगा लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उड़ाया मजाक
एक यूजर ने लिखा- "क्या!!! आप ऐसा किरदार क्यों बनना चाहते हैं जिसने बदले के लिए लोगों को मार डाला.'' एक यूजर ने पूछा, जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ''वह अपने जीवन में अगली लड़ाई के लिए तैयार हो रही है.''
एक यूजर ने कहा, किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करने की कल्पना करें जो सोचता है कि एनिमल अच्छा है. ''कोई भी दिमाग वाला इंसान ऐसा क्यों करेगा.'' एक अन्य यूजर ने कहा कि वीडियो देखने से उन्हें सेकेंड-हैंड शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. वहीं एक ने लिखा, ''क्या कार्टूनपंती कर रहे हैं ये लोग. जोकर बन गए दोनों. ये खराब सिनेमा का असर है. मैं कई कारणों से एनिमल फिल्म से नफरत करता हूं.''
स्वयंवर का वीडियो भी हुआ था वायरल
अभी हाल ही में एक और शादी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लड़की के लिए स्वयंवर रखा गया था और एक-एक कर सभी को धनुष उठाना था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना हुई थी. यूजर्स ने कहा था, मान लो अगर फूफा धनुष उठा लेते फिर क्या होता.