MP के ब्राह्मण वेलफेयर पैनल चीफ का ऐलान, 4 बच्चे पैदा करो और 1 लाख इनाम पाओ

इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख ने चार बच्चे पैदा करने का फैसला करने वाले युवा ब्राह्मण जोड़ों के लिए 1 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

Parshuram Kalyan Board president Pandit Vishnu Rajoria
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • युवा ब्राह्मण जोड़ों के लिए 1 लाख रुपये का इनाम
  • इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा

इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड ने ब्राह्मण समाज के नवयुगलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनोखी पहल की है. बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने घोषणा की है कि जिन नवयुगलों के घर में कम से कम 4 संतानें होंगी, उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. पंडित विष्णु राजोरिया परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हैं और उन्हें राज्य कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है.

मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें: विष्णु राजोरिया
राजोरिया ने कहा कि समाज के युवकों और युवतियों को बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाना चाहिए, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे. उन्होंने कहा, मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं. हम वृद्ध लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. युवा व्यवस्थित हो जाते हैं और एक बच्चे के बाद रुक जाते हैं. मैं आग्रह करता हूं आपके पास कम से कम चार होने चाहिए.

चार बच्चे पैदा करने वाले कपल्स को 1 लाख रुपये का पुरस्कार
राजोरिया ने घोषणा की कि परशुराम बोर्ड चार बच्चे पैदा करने वाले कपल्स को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देगा. चाहे वे बोर्ड के अध्यक्ष रहें या न रहें, पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा अक्सर उनसे कहते हैं कि शिक्षा अब महंगी है. हम कहते हैं, किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना. नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे.

उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और वीडियो भी वायरल हो गया है. यह वीडियो एक ब्राह्मण परिचय सम्मेलन का बताया जा रहा है, जहां राजोरिया ने यह महत्वपूर्ण बयान दिया.

इनपुट- धर्मेन्द्र कुमार शर्मा

Read more!

RECOMMENDED