लखनऊ में गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस पर मनचलों ने किया पथराव, ड्राइवर को पीटकर किया घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

लखनऊ के मोहनलालगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस पर दबंगों ने हमला कर दिया.

एंबुलेंस चलाकर दरोगा ने बचाई गर्भवती की जान
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • एंबुलेंस चलाकर दरोगा ने बचाई गर्भवती की जान
  • एंबुलेंस पर मनचलों ने किया पथराव

लखनऊ के मोहनलालगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस पर दबंगों ने हमला कर दिया. दरअसल दबंगों की बाइक पर एंबुलेंस से मामूली टक्कर लग गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस चलाकर ले गई और डिलीवरी करवाई.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज में सुमन नाम की महिला ने एंबुलेंस को कॉल की. महिला को लेबर पेन हो रहा था. इस दौरान महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस से मामूली टक्कर हो जाने के बाद बाइक सवार दबंगों ने एंबुलेंस चालक को जमकर पिटाई कर दी है. बदमाशों ने चालक का सिर फोड़ दिया. जैसे तैसे एंबुलेंस चालक ने पुलिस को फोन किया.



चालक की हालत गंभीर थी इसलिए पुलिस खुद ही एंबुलेंस लगाकर अस्पताल ले गई और CHC केन्द्र पर गर्भवती महिला को एडमिट करवाया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.पुलिस अधिकारियों ने एंबुलेंस चालक का भी इलाज कराया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस पूरे मामले में मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

साइड न देने पर मारपीट
मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक, एंबुलेंस से गर्भवती महिला को ले जाया जा रहा था, तभी अचानक राजाजीपुरम से आ रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कार चालक को रोक दिया और उसके साथ गाली गलौज और साइड न देने का आरोप लगाकर पथराव कर दिया.



महिला की जान भी जा सकती थी
एंबुलेंस चालक ने बागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस बल मौके पर पहुंची तो महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. महिला को मोहनलालगंज CHC केंद्र ले जाया गया और चालक का भी इलाज कराया गया. डॉक्टरों ने कहा अगर थोड़ी देर हो जाती तो महिला की जान पर बन आती. इस पूरे मामले में हमलावर बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है.

 

Read more!

RECOMMENDED