IRCTC OFFER: गर्मी की छुट्टियों में घूमना चाहते हैं दक्षिण भारत.... तो IRCTC लाया है आपके लिए बेहतरीन टूर प्लान, ऐसे करें बुकिंग  

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ‘स्वदेश दर्शन यात्रा’ योजना चलाई जा रही है, इसके तहत लोग दक्षिण भारत दर्शन कर सकेंगे. ये यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी, जो 28 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.

IRCTC
gnttv.com
  • चंदौली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • पैकेज में रहने और खाने की सारी सुविधाएं शामिल होंगी
  • 10 रात और 11 दिनों की होगी ये यात्रा

आईआरसीटीसी (IRCTC) देश के अलग-अलग हिस्सों के पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ‘स्वदेश दर्शन यात्रा’ योजना के तहत दक्षिण भारत दर्शन की योजना बनाई गई है. आप गर्मी की छुट्टियों में दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों का दर्शन और भ्रमण करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लाया है. 10 रात और 11 दिनों की यह यात्रा 28 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस ट्रेन में एसी और नॉन एसी कोच की भी सुविधा प्रदान की गई है.

यात्रा का विवरण

आईआरसीटीसी के अनुसार गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, एवं झांसी क्षेत्र के यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया गया है. जिसकी शुरूआत 28.04.2022 से होने वाली है. यह ट्रेन दिनांक 28.04.22 से 08.05.22 तक चलने वाली है. इसके अन्तर्गत रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कोवलम बीच, तिरुवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मन्दिर), तिरुपति में श्री पद्मावती मंदिर, श्री कपिलेश्वरा स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

नोटिफिकेशन

पैकेज और किराया 

इस यात्रा का पैकेज 10 रात और 11 दिन का हैै. ये पैकेज प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास वालों के लिए 28750 रुपये है वहीं नॉन-एसी क्लास का किराया कुल 20440 रुपये है. इस यात्रा पैकेज में ट्रेन में एसी एवं नॉन एसी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, दूसरी सुविधाएं जनरल कैटेगरी की रहेंगी. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है.

यात्रा में मिलेंगी ये सुविधाएं 

इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल हैं. स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजीन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाऐंगे और  कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल के सभी नियमों ला पालन किया जाएगा. 

इस तरह से करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के नार्थ जोन के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट Irctctourism से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैे. साथ ही साथ अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

क्षेत्र

नंबर

गोरखपुर

8595924273, 8595924297

वाराणसी

8595924274, 8287930939

प्रयागराज

7081586383, 8287930932

लखनऊ

8287930908, 8287930909, 82879309022, 8287930916

कानपुर

8595924298, 8287930934, 8287930932 


(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)
 
 


 
 

Read more!

RECOMMENDED