Israel-Gaza war: मिया खलीफा ने किया फिलिस्तीन को सपोर्ट, प्‍लेबॉय ने खत्‍म किया कॉन्‍ट्रैक्‍ट, सोशल मीडिया पर भी हो रही आलोचना

Israel-Gaza war: मिया खलीफा अरब के लेबनान देश में पैदा हुईं. मिया एक समय में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली पोर्न स्टार थी. हालांकि अब वो पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रही हैं.

Mia khalifa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शापिरो ने मिया के साथ तोड़ी डील
  • फिलिस्तीन को सपोर्ट करना मिया खलीफा को पड़ा महंगा

एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इजराइल-गाजा जंग के बीच अपने एक के बाद एक ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया है. मिया खलीफा ने अपने इस ट्वीट में हमास का समर्थन किया. मिया खलीफा का ये ट्वीट कई लोगों को रास नहीं आया. इतना ही नहीं कनाडाई ब्रॉडकास्टर और रेडियो होस्ट टॉड शापिरो ने उन्हें बिजनेस डील से बाहर कर दिया. टॉड शापिरो की कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट का उत्पादन और बिक्री करती है. इसके अलावा प्लेबॉय ने भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है.

क्या लिखा था मिया खलीफा ने

मिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप ग़लत पक्ष का साथ दे रहे हैं और इतिहास समय आने पर आपको यह दिखाएगा. एक अन्य ट्वीट में मिया लिखती हैं, क्या कोई फिलिस्तीन के स्वतंत्रता सेनानियों से कह सकता है कि वे अपने फोन पलटें और फिल्में बनाएं.

फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी

टॉड शापिरो ने लिखा- यह बहुत ही भयानक ट्वीट है मिया खलीफा. हम आपको अपनी डील से बाहर करते हैं. कृपया खुद का विकास करें और एक बेहतर इंसान बनें. आप मृत्यु, बलात्कार, मारपीट और अपहरण को नजरअंदाज कर रही हैं, वास्तव में घृणित है. कोई भी शब्द आपकी अज्ञानता को स्पष्ट नहीं कर सकता. हम इंसानों को एक साथ आने की जरूरत है, खासकर ऐसी त्रासदी की स्थिति में. मैं आपके लिए एक बेहतर इंसान बनने की प्रार्थना करता हूं.

 

मिया खलीफा ने खोए बिजनेस के मौके

मिला खलीफा ने भी टॉड शापिरो के ट्वीट का जवाब देते हुए कई बातें लिखीं, उन्होंने लिखा- मैं मानती हूं कि फ़िलिस्तीन का समर्थन करने से मेरे लिए बिजनेस के मौके कम हो गए लेकिन मैं अपने आप पर ज्यादा गुस्सा हूं कि मैंने ये जांच नहीं की कि मैं इनके साथ काम कर रही हूं. अपनी घटिया छोटी सी कंपनी के लिए आप मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते. स्वतंत्र फिलिस्तीन...!!

मैं उत्पीड़न से लड़ने वाले सभी लोगों के साथ खड़ी हूं: मिया खलीफा

एक अन्य ट्वीट में मिया लिखती हैं, मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह बयान किसी भी तरह से हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा है, मैंने विशेष रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कहा है क्योंकि फिलिस्तीनी नागरिक यही हैं... हर दिन आजादी के लिए लड़ रहे हैं. मैं उत्पीड़न से लड़ने वाले सभी लोगों के साथ खड़ी हूं, अभी और हमेशा, अपने छोटे से प्रोजेक्ट में मेरे निवेश के लिए भीख मांगने से पहले रिसर्च करो., मैं लेबनान से हूं, मुझसे उपनिवेशवाद का पक्ष लेने की उम्मीद मत करो...

कौन हैं मिया खलीफा

मिया खलीफा अरब के लेबनान देश में पैदा हुईं. मिया एक समय में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली पोर्न स्टार थी. हालांकि  अब वो पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रही हैं. 

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)

 

Read more!

RECOMMENDED