Jaipur Jewellery Show: रियर, रॉयल और रिवर्ड… जयपुर के सितापुरा में आयोजित हुआ देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो

इस बार यहां कुंदन मीना, पोलकी, डायमंड कट, कलर्ड स्टोन के अलावा, एमराल्ड, सैफायर, कोरल और मोती से बनी ज्वेलरी डिज़ाइन्स का बेहतरीन कलेक्शन देखा गया. पारंपरिक टेम्पल ज्वेलरी के अलावा, हल्के वजन की और समकालीन ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स भी यहां देखने को मिले.

Jaipur Jewellery Show
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो
  • जयपुर के सितापुरा में आयोजित हुआ

जयपुर के सितापुरा में, 4 दिवसीय देश के सबसे बड़े ज्वेलरी शो का 22वां संस्कारण आयोजित हुआ. इस दौरान यहां 50,000 से ज्यादा विजिटर्स और बायर्स की भीड़ रही, और यहां दुनिया भर के दुर्लभ और रॉयल रूबी के डिज़ाइन्स भी देखने को मिले. इस बार के जयपुर ज्वेलरी शो का थीम था ‘रूबीज़- रियर, रॉयल और रिवर्ड’. 4 दिन तक चले इस शो में देशभर से लेकर हांगकांग और बैंकॉक जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स ने भी अपनी ज्वेलरी डिज़ाइन्स पेश की. 

3 लेयर सिक्योरिटी 
इस बार 1200 से ज्यादा बूथ्स लगाए गए, जिनमें से 66% बूथ्स डिज़ाइनर ज्वेलरी के थे. हर बूथ पर नए और खूबसूरत ज्वेलरी डिज़ाइन्स ने विजिटर्स को अपनी ओर आकर्षित किया. यह शो सिर्फ ज्वेलरी का नहीं, बल्कि यहां की सुरक्षा का भी एक अलग ही स्तर था.

शो के दौरान 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी विजिटर्स का अनुभव सुरक्षित और स्मूथ रहे. हर बूथ को इस तरह डिजाइन किया गया था कि यह एक शोरूम जैसा अहसास दिलाए, जिससे विजिटर्स को प्रीमियम शॉपिंग अनुभव हो. 

अलग-अलग ज्वेलरी 
इस बार यहां कुंदन मीना, पोलकी, डायमंड कट, कलर्ड स्टोन के अलावा, एमराल्ड, सैफायर, कोरल और मोती से बनी ज्वेलरी डिज़ाइन्स का बेहतरीन कलेक्शन देखा गया. पारंपरिक टेम्पल ज्वेलरी के अलावा, हल्के वजन की और समकालीन ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स भी यहां देखने को मिले. यह शो एक ऐसा मंच बना, जहां ज्वेलर्स अपनी क्रिएटिविटी और आर्टिस्ट्री को दुनिया के सामने पेश कर रहे थे.

जयपुर ज्वेलरी शो का यह 22वां संस्कारण इस बात का प्रमाण था कि इस इंडस्ट्री में नए ट्रेंड्स और डिज़ाइन्स का प्रभाव कितना गहरा है. यह इवेंट केवल B2B बदलाव का एक जरिया नहीं, बल्कि B2C बायर्स के लिए भी एक बेहद खास मौका था. 

4 दिन तक चला शो 
जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में इस इवेंट का आयोजन किया गया, जहां देश-विदेश के ज्वेलर्स और बायर्स अपनी डील्स फाइनल कर रहे थे. जयपुर ज्वेलरी शो का यह 4 दिन का सफर सिर्फ एक एक्सहिबिशन नहीं, बल्कि एक ग्रैंड सेलिब्रेशन बन गया. 22 साल पहले 67 बूथ से ये शो शुरू किया गया था. अब इसमें 1200 से ज्यादा ज्वेलरी बूथ लगाए जाते हैं.

सबसे ज्यादा सुर्खियां हैदराबाद के एक रूबीज से बने नेकलेस ने बटोरी, जिसका नाम रोज़ी रेडिएंस है. इस हार को 1200 कैरेट बेशकीमती रूबी लाइट स्टोन के अलावा डायमंड और सोने से तैयार किया गया है. इस नेकलेस में 780 ग्राम सोना लगाया गया है. 35 कैरेट के 10 हजार हीरों का भी इस्तेमाल हुआ है. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुआ ये नेकलेस कई और मायनों बेहद खास है. 

(रिथम जैन की रिपोर्ट)


 

Read more!

RECOMMENDED