स्ट्रेस दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कुछ खाना बनाते हैं तो कुछ लोग घूमने निकल पड़ते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है अपना तनाव दूर करने के लिए कोई किसी के घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दे. वो भी एक दो नहीं बल्कि 1000 से ज्यादा घरों में.
जापान में युवक ने की 1000 घरों में सेंधमारी
सुनने में बेशक आपको अजीब लग सकता है लेकिन सच है. जापान की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर तनाव दूर करने के लिए 1,000 से ज्यादा घरों में सेंधमारी की. पुलिस ने दक्षिणी जापान के दाजाइफू में एक घर में तोड़फोड़ के संदेह में 37 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया है.
दूसरे के घरों में तोड़फोड़ करना शौक
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, "दूसरे लोगों के घरों में तोड़फोड़ करना मेरा शौक है और मैंने ऐसा 1,000 से ज्यादा बार किया है. लोगों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद मेरी हथेलियों में पसीना आ जाता है और मैं ये सोचकर खुश हो जाता हूं कि क्या कोई मुझे ढूंढ पाएगा और इससे मेरा तनाव दूर हो जाता है.''
दुनियाभर में ऐसे अजीबों गरीब मामले सुनने को मिलते रहते हैं. अभी हाल ही में जापान के एक किंडरगार्टन में बच्चों और टीचर्स के जूते रहस्यमय तरीके से गायब हो रहे थे. जब चोरी के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि चोर कोई इंसान नहीं, बल्कि नेवला था.