बारात के बीच नोटों से भरा बैग लेकर चल रहे थे दूल्हे के पिता...बाइक सवारों ने एंट्री मारी और 4 लाख लेकर लेकर रफूचक्कर हुए चोर

बारात में दूल्हे के पिता पैसों से भरा बैग लेकर चल रहे थे. इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बाइक से उतरकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लूट की इस घटना से बारात में हड़कंप मच गया. दूल्हे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
gnttv.com
  • जौनपुर ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • बारात में लूट से मचा हड़कंप
  • बैग में रखे थे 4 लाख रुपए कैश

जौनपुर की बारात में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लाखों रुपए लूट लिए. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बारात में लूट से मचा हड़कंप
बारात में दूल्हे के पिता पैसों से भरा बैग लेकर चल रहे थे. इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बाइक से उतरकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लूट की इस घटना से बारात में हड़कंप मच गया. दूल्हे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

दूल्हे के पिता से लूटा नोटों से भरा बैग
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर होटल शाहगंज पैलेस में गुरुवार को शादी थी. वर वधु दोनों पक्ष आजमगढ़ के बताए जा रहे हैं. पैलेस से थोड़ी ही दूर पर आजमगढ़ मार्ग से गाजे-बाजे के साथ दूल्हे की बारात निकल रही थी. इतने में तीन की संख्या में सामने से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से नोटों से भरा बैग लूट लिया.

बैग में रखे थे 4 लाख रुपए कैश
दूल्हे के पिता ज्ञान चंद्र जायसवाल ने बताया कि उनके बैग में लगभग 4 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए घटना-स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है.

आजमगढ़ से बारात शाहगंज आई थी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए CO शाहगंज अजीत ने बताया कि थाना सरायमीर आजमगढ़ से बारात शाहगंज आई हुई थी. इसी बारात में एक युवक भी शामिल था. युवक द्वारा बारात में ज्ञान चंद्र जायसवाल जी के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. 2 लाख 70 हज़ार रुपए टप्पेबाज़ी में अपने सहयोगियों की मदद से लेकर फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा.

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

Read more!

RECOMMENDED